Uttarakhand Polls Result: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के पार जाती दिख रही है लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 75,281 वोट की गिनती हो चुकी थी जिसमें से 33 175 वोट पुष्कर सिंह धामी को मिले. वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40 हजार 107 वोट मिले. इसके अलावा बसपा के रमेश सिंह को 727 वोट मिले.
चुनाव आयोग के अनुसार उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें 2 पर बसपा, 48 पर बीजेपी, 2 निर्दल और 18 पर कांग्रेस आगे हैं. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में 44.4 फीसदी वोट बीजेपी, 38 फीसदी वोट कांग्रेस, करीब 5 फीसदी वोट बसपा को मिला है.
दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद अब यह सवाल उठ रहे हैं कि पार्टी जिसके चेहरे पर चुनाव लड़ी और वही हार गए तो अब राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. बता दें सरकार के पिछले कार्यकाल में बीजेपी ने तीन बार सीएम बदला था. वह बीते 249 दिन से राज्य के सीएम है. इससे पहले बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को सीएम नियुक्त किया था जो 116 दिन मुख्यमंत्री रहे. उससे पहले राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत थे जो करीब 4 साल तक राज्य के सीएम थे.