Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, खटीमा से हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार चुके हैं.
![Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, खटीमा से हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand Election Result 2022 BJP in full majority in Uttarakhand, CM Pushkar Singh Dhami lost from Khatima HSS Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, खटीमा से हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/b28bf79793225086f9b0e21f52b8e053_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी प्रदेश में तमाम अटकलों को खारिज करते हुए बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है वहीं 18 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. जबकि चार सीटें अन्य दलों को मिली है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. वहीं प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार हरीश रावत बड़े अतंर से चुनाव हार चुके हैं. यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को 44.34 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस को 37.91 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं आप को 3.31 फीसदी वोट मिले हैं जबकि प्रदेश में 0.87 फीसदी लोगों ने नोटा का ऑप्शन चुना है.
उत्तराखंड में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में बीजेपी ने मजबूती से बढ़त बनाए हुई है. लेकिन इसबार जिस बात ने सबसे ज्यादा चौंकाया वो है राज्य के बड़े नेताओं को हार जाना.
जहां एक तरह बीजेपी की जीत के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए तो वहीं कांग्रेस की सीएम चेहरा कहे जा रहे हरीश रावत को भी लालकुआं सीट से हार का सामना करना पड़ा. आईए जानते हैं उत्तराखंड के दिग्गज चेहरे जो चुनाव हार गए.
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन बीजेपी की जीत के बावजूद वो अपनी सीट नहीं बचा पाए. धामी को कांग्रेस के भुवन चन्द्र कापड़ी ने हरा दिया.
हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी लाल कुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस ने उनकी अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें कांग्रेस की सीएम फेस के तौर पर भी देखा जा रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)