Uttarakhand Assembly Election Result 2022: उत्तराखंड में हुए चुनाव के नतीजे थोड़ी ही देर में साफ हो जाएंगे. रुझानों पर गौर करें तो उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना शुरू हुए चार घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. अब सभी सीटों पर नतीजे सामने आ रहे हैं. अगले 2-3 घंटे में चुनाव नतीजे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. 


उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. हालांकि, कांग्रेस आंकड़ों में बीजेपी से काफी पीछे चल रही है. रुझानों में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. अगर ऐसा हुआ, तो बीजेपी के लिए ये एतिहासिक जीत होगी, क्योंकि उत्तराखंड में पिछले 22 सालों से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई हो. हालांक, इस बार ये रिकॉर्ड टूटता दिख रहा है.


गढ़वाल में बीजेपी 22 सीटों से आगे चल रही


उत्तराखंड के गढ़वाल में बीजेपी 22 सीटों से आगे चल रही है. वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी में बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में लालकुआं विधानसभा सीट से हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. मालूम हो कि इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं, नैनीताल में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.


जिले की रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में आज 25 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. रुद्रप्रयाग में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, उत्तराखंड के धनौल्टी और प्रतापनगर में भी बीजेपी आगे चल रही है. उत्तराखंड के घनसाली सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. देवप्रयाग में कांग्रेस आगे चल रही है. 


ये भी पढ़ें-


Election Results 2022 Latest News Live: पांच राज्यों में कौन बनेगा सिकंदर, किसे मिलेंगी कितनी सीटें, जानें पल-पल के अपडेट्स


UP Election Result 2022: यूपी के रुझानों को देख जश्न की तैयारी में जुटी BJP, कार्यकर्ताओं को दिल्ली दफ्तर पहुंचने के निर्देश