Uttarakhand Election Results 2022 LIVE: राज्य से बड़ी सियासी खबर, खटीमा से हारे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड में पिछले 22 सालों से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई हो.

ABP Live Last Updated: 10 Mar 2022 03:32 PM
भीमताल विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है

उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी बहुमत में नजर आ रही है. भीमताल विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी कायरा 21938 ज्यादा वोटों से आगे है.

भगवानपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस आगे

उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी बहुमत में नजर आ रही है. भगवानपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश 44666 ज्यादा वोटों से आगे है.

बाजपुर कांग्रेस 38198 ज्यादा वोटों से आगे

उत्तराखंड के बाजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त है, वहीं बीजेपी दूसरे स्थान पर चल रही है. उत्तराखंड (Uttarakhand) की बाजपुर विधानसभा सीट (Bajpur Assembly Seat) भी हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस 38198 ज्यादा वोटों से आगे है. 

खटीमा से हारे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड से बड़ी चुनावी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए हैं. उनकी हार का अंतर 6951 मतों का है.

उत्तराखंड में बीजेपी 49 सीटों से आगे

Uttarakhand Result 2022: उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट की काउंटिंग जारी है. फिलहाल बीजेपी 49 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 17 सीट पर पकड़ बनाए हुए है. 

बद्रीनाथ ले बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र भट्ट 118328 ज्यादा वोटों से आगे

Uttarakhand Election result 2022: उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा सीट में बीजेपी बहुमत में है. यहां महेंद्र भट्ट बीजेपी से उम्मीदवार है. बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र भट्ट 118328 ज्यादा वोटों से आगे है. 

अल्मोड़ा में बीजेपी बहुमत में

उत्तराखंड के विधानसभा सीट अल्मोड़ा में बीजेपी बहुमत में है. यहां पर 6 विधानसभा के 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी तय होगा. इन विधानसभा में पांच लाख 40 हजार 561 मतदाताओं हैं जिनमें से दो लाख 87 हजार 43 मतदाताओं ने वोट किया. 

बीजेपी 48 सीटों से आगे

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट की काउंटिंग जारी है. फिलहाल बीजेपी 48 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर पकड़ बनाए हुए है. 

हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत

हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से जीत हासिल हुई है.

लालकुआं विधानसभा सीट पर हारे पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी खटीमा विधानसभा सीट से 14 हजार वोटों से हार गए हैं. लालकुआं सीट से हुई BJP की जीत 

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी प्रतापनगर सीट से जीते

उत्तराखंड में पहला चुनाव परिणाम सामने आया है. राज्य की प्रतापनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नेगी अपनी सीट जीत गए हैं. 

चकारता में कांग्रेस आगे

उत्तराखंड के चकराता सीट से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 6000 से ज्यादा वोटों से आगे.


सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट पर 4,081 वोट से पीछे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी 4,081 वोट से पीछे हो गए हैं. वो अपनी खटीमा विधानसभा सीट से पीचे चल रहे हैं.

चंपावत और द्वारहाट में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के चंपावत और द्वारहाट में बीजेपी आगे चल रही है. साल 2017 के परिणाम में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 11 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई थी. 

2017 में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल की थी

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी बहुमत में नजर आ रही है. वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो उस वक्त  बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 11 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कईं दिग्गज नेता जैसे हरीश रावत और धामी को उत्तराखंड का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. 

गंगोत्री और पुरौला सीट पर बीजेपी

उत्तराखंड के गंगोत्री और पुरौला सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. 


 






केदारनाथ में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के केदारनाथ में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं रुद्र प्रयाग में भी बीजेपी बहुमत में है. 

बीजेपी 41 सीटों से आगे

बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 25 सीटों से आगे




 

बीजेपी 41 सीटों से आगे

उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट की काउंटिंग जारी है. फिलहाल बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 26 सीट पर पकड़ बनाए हुए है. 

सीएम के तीनों उम्मीदवार अपनी सीटों से पीछे

उत्तराखंड में फिलहाल सीएम के तीनों उम्मीदवार अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. ये उम्मीदवार हैं, बीजेपी से पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से हरीश रावत और आप से अजय कोठियाल. 

बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है

उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट की काउंटिंग जारी है. फिलहाल बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 25 सीट पर पकड़ बनाए हुए है. 

BJP प्रत्याशी राजेश कुमार 18587 से पीछे

Uttarakhand Election 2022: BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से BJP प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं.

बीजेपी 42 सीटों से आगे चल रही

उत्तराखंड में बीजेपी 42 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 25 सीट पर पकड़ बनाए हुए है. 


 

बीजेपी 45 सीटों से आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 45 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीट पर पकड़ बनाए हुए है

श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त घटी

उत्तराखंड के गढ़वाल में बीजेपी 22 सीटों से आगे चल रही है. पौड़ी गढ़वाल की चर्चित श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त घटी है. पौड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले 880 वोटों की बढ़त बना रखी है. वहीं चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर बीजेपी के सतपाल महाराज अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले 400 वोटों से आगे चल रहे हैं.


 

गढ़वाल में बीजेपी 21 सीटों से आगे

उत्तराखंड के गढ़वाल में फिलहाल बीजेपी 21 सीटों से आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 8 सीट पर बनी हुई है

बीजेपी 46 सीटों से आगे

बीजेपी 46 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 21 सीट पर पकड़ बनाए हुए है

कुमाऊं में भाजपा 15 सीटों से आगे

उत्तराखंड के कुमाऊं में भाजपा 15 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस फिलहाल 5 सीटों पर अपनी पकड़ बना चुकी है. 


 


 

उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा- लोगों को दिखा रहा है हमारा काम

काउंटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.'


 





बीजेपी 47 सीटों से आगे

रुझानों में बीजेपी 47 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 20 सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा 46 सीटों पर और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए  तीन घंटे से मतगणना चल रहा है. फिलहाल बीजेपी बहुमत पर मिलती नजर आ रही है. भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर है. 

भाजपा 45 सीटों पर आगे

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के गढ़वाल में बीजेपी 22 सीटो से आगे चल रही है. तीन घंटे से मतगणना चल रहा है. फिलहाल बीजेपी बहुमत पर मिलती नजर आ रही है. भाजपा 45 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीटों पर है. 

बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पौड़ी में BJP आगे चल रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर बनी हुई है. 

बीजेपी 45 सीटों से आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 45 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

हरीश रावत पीछे चल

शुरुआती रुझानों में लालकुआं विधानसभा सीट से हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. 



बीजेपी 46 सीटों से आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 46 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त बना रखी है और अन्य 3 सीटों पर चल रही है.

नौनीताल में बीजेपी 4 सीटों पर आगे

नौनीताल में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर तल रही है. 

बीजेपी 45 सीटों पर आगे

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. फिलहाल बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 21 सीटों चल रही है.

बीजेपी 44 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे

उत्तराखंड में पिछले 2 घंटे से काउंटिंग हो रही है. रुझानों में बीजेपी 44 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही है.

रुद्रप्रयाग में बीजेपी बहुमत में

जिले की रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में आज 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. फिलहाल रुद्रप्रयाग में बीजेपी बहुमत में है

बीजेपी 42 सीटों से आगे

उत्तराखंड में पिछले 2 घंटे से काउंटिंग हो रही है. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही है.

धनौल्टी और प्रतापनगर में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के धनौल्टी और प्रतापनगर में बीजेपी बहुमत में चल रही है. 

घनसाली सीट पर बीजेपी आगे

उत्तराखंड के घनसाली सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. देवप्रयाग में कांग्रेस आगे चल रही है. 


 

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष अजय कौशिक पीछे

उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष अजय कौशिक पीछे चल रहे हैं. अजय कौशीक पूर्व में बीजेपी सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. 

बीजेपी 44 सीटों पर आगे

उत्तराखंड के 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 20 सीटों चल रही है.

लोहाघाट सीट से कांग्रेस आगे

चंपावत जिले के अंतर्गत आने वाली लोहाघाट सीट से शुरुआती दौर के चुनावी नतीजे सामने आने लगे हैं. यहां कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. इस सीट पर कांग्रेस से खुशहाल सिंह प्रत्याशी है तो वहीं बीजेपी ने पूरन सिंह फर्त्याल पर भरोसा जताया है. वहीं सल्ट और सोमेश्वर में बीजेपी आगे है. 

बीजेपी 43 सीटों पर आगे

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. फिलहाल बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 19 सीटों चल रही है.

पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुंआ सीट से पीछे

राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस (Congress नेता हरीश रावत (Harish Rawat) इस चुनाव में लालकुंआ (lalakua News) से किस्मत आजमा रहे हैं. ताजा रूझानों के अनुसार के अनुसार वह अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट (Khatima) पर पीछे चल रहे हैं. बीते एक साल में वह उत्तराखंड के तीसरे सीएम हैं.  उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 40 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे हैं. वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है.

देहरादून और मसूरी में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में बीजेपी बहुमत में नजर आ रही है. धरमपुर में कांग्रेस आगे चल रही है. 

पौड़ी में BJP आगे चल रही

उत्तराखंड के पौड़ी में BJP आगे चल रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 40 और कांग्रेस 28 सीट पर बनी हुई है. 

भाजपा को बहुमत

उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी बहुमत पर मिलती नजर आ रही है. भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 24 सीटों पर है. 

बीजेपी 40 सीटों पर आगे

उत्तराखंड में मतगणना शुरू हुए लगभग एक घंटा हो चुका है. फिलहाल बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 28 सीटों पर है. 


 

गंगोत्री में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के गंगोत्री में बीजेपी, पुरौला में कांग्रेस आगे चल रही है. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से पीछे

उत्तराखंड में शुरूआती रुझानों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं. 

उत्तराखंड में बीजेपी 36 और कांग्रेस 32 सीट पर आगे

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 32 सीट पर आगे है. रुझानों में अन्य दो सीटों पर चल रही है.  

हरीश रावत का दावा- एक घंटे में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत

कांग्रेस नेता हरीश नेता ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं और जहां हम पीछे चल रहा है वहां बहुत टक्कर का मुकाबला है. उन्होंने कहा कि हमें एक घंटे में बहुमत मिल जाएगा. 


 


 

बीजेपी- कांग्रेस का ड्रा

उत्तराखंड में मुकाबला बहुत नजदीक है. दोनों ही पार्टियां 34-34 सीटों पर आगे चल रही है. 

बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबले की टक्कर चल रही है. फिलहाल बीजेपी 35 सीट पर और कांग्रेस 34 पर पकड़ बनाई हुई है. 

कांग्रेस 30 पर पकड़ बनाई हुई है

उत्तराखंड में बीजेपी 36 सीट पर और कांग्रेस 30 पर पकड़ बनाई हुई है

बीजेपी 36 सीट पर आगे

उत्तराखंड में शुरूआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है.  फिलहाल बीजेपी 36 सीट पर और कांग्रेस 26 पर पकड़ बनाई हुई है

बीजेपी 36 सीटों से आगे

उत्तराखंड की 70 सीटों के रुझानों में बीजेपी 36 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीट पर आगे चल रही है.

उत्तराखंड के देहरादून में वोटों की गिनती जारी

देहरादून के एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने कहा कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. यहां करीब 550 पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है.

बीजेपी 30 सीटों पर और कांग्रेस 28 सीट पर आगे

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले आए रुझानों में बीजेपी 30 सीटों पर और कांग्रेस 28 सीट पर आगे चल रही है.

बीजेपी 29 और कांग्रेस 28 सीट पर आगे

उत्तराखंड के कांटे की टक्कर. पहले रुझान में बीजेपी 29 और कांग्रेस 28 सीट पर आगे

कांग्रेस बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर

पहले रुझान में बीजेपी 10 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. पहले आए रुझानों में BJP 10 सीटों पर और Congress 9 सीट पर आगे चल रही है. देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया, पहले पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे EVM की मतगणना शुरू होगी”

मतदान से पहले रावत ने कहा

मतदान से पहले हरीश रावत ने कहा कि, 'मैं उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हूं. उन्होंने कहा कि कुछ देर में ये साफ हो जाएगा की राज्य में किसकी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर भरोसा है कि वो कांग्रेस को मौका जरूर देगी. रावत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस करीब 48 सीटों पर अपनी जरह बनाने में कामयाब रहेगी.'

बीजेपी ने धामी तो कांग्रेस ने हरीश रावत के चेहरे पर लड़ा चुनाव

उत्तराखंड में तीन बड़ी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आप अपने अपने CM चेहरे के साथ मैदान में उतरी हैं. बीजेपी ने अपनी पार्टी के लिए सीएम का चेहरा मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को बनाया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएम के पद पर उतारा है. वहीं AAP ने अजय कोठियाल को सीएम फेस बनाया है. 

काउंटिंग के लिए तैयार है उत्तराखंड

उत्तराखंड में जल्द ही काउंटिंग शुरू होने वाली है. यहां मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.  कांउंटिग की शुरुआत सुबह के 8 बजे से होनी है. मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में काउंटिंग सेंटर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 

काउंटिंग से पहले हरीश रावत ने की पूजा अर्चना

Uttarakhand Election Results: कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हरीश रावत ने काउंटिंग से पहले पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर में पूजा करते हुए फोटो ट्वीट की. इसमें वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. 

उत्तराखंड में कई नेताओं की साख दांव पर

Uttarakhand Election 2022: आज उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है. चुनाव के परिणाम के साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई नेताओं की साख दांव पर लगी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरक सिंह इस बार कुमाऊं के लालकुआं से चुनावी मैदान में हैं. वहीं हरक सिंह रावत ने चुनाव के ठीक पहले BJP छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वहीं हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन से चुनाव लड़ा है.

बैकग्राउंड

Uttarakhand Election Results 2022 Vote Counting Live: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई, जिसके बाद अब सभी सीटों के नतीजे सामने आ रहे हैं. अगले कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि इस पहाड़ी राज्य में कौन नई सरकार बनाने जा रहा है. उत्तराखंड में हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी जहां लगातार तीन मुख्यमंत्री बदलकर एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है. 


बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
उत्तराखंड में पिछले 22 सालों से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि एक ही पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई हो. राज्य की जनता हर बार सरकार बदलती है. इस बार देखना होगा कि ये ट्रेंड टूटता है या फिर एक बार उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होगा. बीजेपी ने जहां चुनावों से कुछ ही महीने पहले युवा मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी पर दाव खेला, वहीं कांग्रेस सीनियर नेता हरीश रावत के कंधों पर चुनाव लड़ी. हालांकि एंटी इनकंबेंसी के बावजूद उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ये भी मुमकिन है कि उत्तराखंड में इस बार सरकार बनाने के लिए पार्टियों को जोड़-तोड़ की जरूरत पड़े. 


कांग्रेस-बीजेपी ने की तैयारियां 
चुनाव नतीजों को लेकर दोनों दलों ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. बीजेपी और कांग्रेस के केंद्रीय नेता नतीजों से पहले ही उत्तराखंड पहुंच चुके थे. ये नेता पिछले कई दिनों से बंद कमरों में पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बना रहे थे. क्योंकि राज्य में ऐसी स्थिति बन सकती है, जहां पर बहुमत साबित करने के लिए विधायकों की कमी हो जाए. इसीलिए किसी भी स्थिति से कैसे निपटना है और पार्टी विधायकों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे इन सभी बातों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है. बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड पहुंचे तो कांग्रेस ने हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है. अगर किसी भी दल को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो सरकार बनाने में निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जैसे दलों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी. 


एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस मजबूत
एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो ज्यादातर ने कांग्रेस को बहुमत के काफी करीब बताया. लेकिन बीजेपी भी बहुमत से ज्यादा दूर नहीं नजर आई. एबीपी, सी-वोटर एग्जिट पोल में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 32 से 38 सीटों का दावा किया गया है, वहीं बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. हालांकि दोनों दलों का दावा है कि वो राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं. 


बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 57 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई. इसका बड़ा कारण ये था कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले पाला बदल लिया था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.