Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में वो बड़े चेहरे जिनकी चुनावी किस्मत का आज होगा फैसला
उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनमें 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होना है. कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
Uttarakhand Election Result 2022: यूपी, उत्तराखंड समेत सभी पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब नतीजों को लेकर इंतजार किया जा रहा है. आज चुनाव परिणाम आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. हालांकि इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. बीजेपी के बड़े चेहरे और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. खटीमा विधानसभा सीट ऊधमसिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट है क्योंकि यहां से चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही लालकुआं से कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी. उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनमें 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होना है. कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
उत्तराखंड में बड़े चेहरे जो आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
बीजेपी नेता और प्रदेश के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से किस्मत आजमा रहे हैं
खटीमा से कांग्रेस के भुवन कापड़ी
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुंआ से किस्मत आजमा रहे हैं
लालकुंआ से बीजेपी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट
गंगोत्री सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल
पौड़ी के श्रीनगर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल किस्मत आजमा रहे हैं
श्रीनगर सीट से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
हरिद्धार विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
हरिद्धार विधानसभा सीट से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी
ऋषिकेश सीट से बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश सीट से कांग्रेस के जयेंद्र रमोला
चकराता विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह
चकराता से सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल (बीजेपी)
गदरपुर से बीजेपी उम्मीदवार और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय
गदरपुर से कांग्रेस के प्रेमानंद महाजन
गदरपुर से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह काली
पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टाखाल से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
हरिद्धार ग्रामीण सीट से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद
हरिद्धार ग्रामीण सीट से कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत
कोटद्वार से पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी (बीजेपी)
कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह रावत
देहरादून की मसूरी सीट से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
टिहरी की नरेंद्रनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
टिहरी की नरेंद्रनगर सीट से कांग्रेस के गोपाल रावत
लैंसडौन सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल रहीं अनुकृति गुसाईं
ऊधमसिंह नगर की बाजपुर सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य
पिथौरागढ़ की डीडीहाट सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल
डीडीहाट सीट से कांग्रेस के प्रदीप पाल
ये भी पढ़ें: Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कौन-कौन से बड़े चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर आज रहेगी नजर?