Uttarakhand Exit Poll Result 2022: उत्तराखंड में नहीं मिला किसी को बहुमत, कैसे बनेगी सरकार? ये हैं दो विकल्प
Uttarakhand Exit Poll 2022: ABP Cvoter Exit Polls के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल्स के आंकड़े इस ओर संकेत दे रहे हैं कि राज्य में किसी को भी बहुमत ना मिलने के आसार हैं. ABP Cvoter Exit Polls के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) को 41 फीसदी , कांग्रेस (Congress) को 39 फीसदी, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 9 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकता है.
वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 26-32, कांग्रेस को 32-38, आप को 0-2 और अन्य के हिस्से में 3-7 सीटें आ सकती हैं. साल 2017 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 56 कांग्रेस को 11 और 3 सीटें अन्य के खाते में आईं थीं.
क्या होंगे सरकार बनाने के विकल्प?
राज्य में बहुमत के लिए 36 सीटे चााहिए होंगी लेकिन किसी को बहुमत ना मिलने की दशा में अगर कांग्रेस को 35 सीटें मिलती हैं तो वहां आप के 1 विधायक की मदद से सरकार बन सकती है. दूसरे विकल्प की बात करें तो राज्य में 3-5 सीटें अन्य के खाते में आ सकती है ऐसे में कांग्रेस इन पांच विधायकों के साथ सरकार बना सकती है.
उत्तराखंड में बीजेपी सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस हरीश रावत और आम आदमी पार्टी कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका, जानें- किसकी बन सकती है सरकार?