Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सियासी पारा हाई है. इस बीच उत्तराखंड के चुनावी प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार पहुंचे. कोटद्वार में यूपी के सीएम ने प्रचार के दौरान हुंकार भरी. योगी ने कहा कि 'हिन्दू' कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है. 'हिन्दू' हमारी सांस्कृतिक पहचान है. देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देशभर में पूरी तरह से डूब चुकी है, जहां थोड़ा बहुत वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं. किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं. इसलिए उसको, उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनकी खुद की पहचान संदिग्ध है वह हिंदू की परिभाषा बता रहे हैं. राहुल जी से हिंदू शब्द की परिभाषा सुनकर आश्चर्य होता है. उनके परनाना खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहते थे. जिनके पूर्वजों को हिंदू होने पर गर्व नहीं होता, वह हिंदू की परिभाषा बताए यह ठीक नहीं.


इससे पहले टिहरी में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कोई पार्टी लावारिस होती है तो उसका यही हाल होता है जो कांग्रेस का है. वहां तो इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिन्दुओं को कितना अपमानित कर दो, जिनको स्वयं ये नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं हैं वे हिन्दू की परिभाषा बोल रहे हैं. टिहरी में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश है, राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका अपना महत्व है. उ.प्र. से लगा होने के कारण हमारी चिंता का विषय भी है. UP में जब हम अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं होगी तो वे यहां शरण लेंगे.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस सरकार के वादे झूठ का पुलिंदा हैं- रुद्रपुर में PM Modi का सियासी वार


ये भी पढ़ें- Assembly Election: यूपी की 55 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, उत्तराखंड और गोवा में भी आज प्रचार का आखिर दिन, दिग्गज लगा रहे दम