(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Congress Dispute: हरीश रावत की नाराजगी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, आज राहुल गांधी करेंगे मुलाकात
Uttarakhand Assembly Elections: अगले साल उत्तराखंड में चुनाव हैं. बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व CM रावत ने ट्वीट किया था, संगठन का ढांचा सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस के संकट को खत्म करने और नाराज हरीश रावत (Harish Rawat) को मनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व सक्रिय हो गया है. पार्टी नेतृत्व द्वारा हरीश रावत से बात की गई और अब आज दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के सभी महत्वपूर्ण नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे के करीब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंदियाल, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह प्रभारी देवेंद्र यादव आदि की बैठक बुलाई गई है जिसमें बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.
आलाकमान द्वारा बात करने के बाद से हरीश रावत के तेवर भी नरम हैं. इससे पहले बुधवार को रावत ने ट्वीट कर पार्टी से नाराजगी जताते हुए राजनीति से संन्यास लेने का इशारा किया था. कांग्रेस महासचिव हरीश रावत गुरुवार रात दिल्ली पहुंच गए. इससे पहले गुरुवार को रावत ने अपने ट्वीट पर कहा कि मैं कल दिल्ली जा रहा हूं. पार्टी छोड़ने के मामले पर हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि हम उन लोगों में से हैं- कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाये जा. हरीश रावत ने कहा, उत्तराखंड जिंदाबाद, कांग्रेस जिंदाबाद.
#चुनाव_रूपी_समुद्र
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है,
1/2 pic.twitter.com/wc4LKVi1oc
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने, टिकट बंटवारे में पर्याप्त भागीदारी को लेकर हरीश रावत पार्टी पर दबाव बना रहे हैं. प्रभारी देवेंद्र यादव के तौर-तरीकों से भी उन्हें शिकायत है. बात नहीं बनी तो 5 जनवरी को हरीश रावत देहरादून में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. रावत समर्थकों को देहरादून में इकट्ठा होने को कहा गया है. रावत कैंप का दावा है उपेक्षा से नाराज हरीश रावत 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं. हरीश रावत के करीबी लोग उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से नाराज हैं.