हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार ज़िले की भगवानपुर विधानसभा सीट बीजेपी ने देवर और कांग्रेस ने भाभी को टिकट दिया है. जिसके बाद अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं.
उत्तराखंड चुनाव: नए पोस्टर में एक बार फिर फिल्मी हुए सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड चुनावों में भगवानपुर विधानसभा सीट दिलचस्प है, क्योंकि यहां पर देवर-भाभी आमने-सामने हैं. दोनों ही खुद को सियासी वारिस भी बता रहे हैं. देवर सुबोध राकेश बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो भाभी ममता राकेश कांग्रेस की मौजूदा विधायक हैं और कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
एक तरफ सुबोध राकेश अपनी भाभी पर धोखा देने का आरोप लगा रहे है तो दूसरी तरफ ममता राकेश कह रही हैं कि पति के निधन के बाद घरवालों ने उनका साथ छोड़ दिया.
दरअसल सुबोध राकेश के बड़े भाई सुरेंद्र राकेश बीएसपी के विधायक थे. कार्यकाल के दौरान ही निधन हो गया, तो उप चुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी ममता राकेश को टिकट दे दिया, ममता जीत गयीं, अब इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा उनपर भरोसा जताकर टिकट दे दिया.
देवर सुबोध राकेश का दावा है कि अपने भाई के असली उत्तराधिकारी वही हैं, जबकि भाभी ममता राकेश खुद को अपने पति का असली वारिस बता रही हैं. वैसे भाभी को पूरा भरोसा है कि देवर हारने के बाद खुद ही समझ जाएंगे कि उत्तराधिकारी कौन हैं.
बता दें कि भगवानपुर सीट हरिद्वार ज़िले में आती है. यहां करीब एक लाख 16 हज़ार वोटर हैं, इनमें 40 हजार मुस्लिम और 30 हजार से ज्यादा दलित वोटर हैं, यही दोनों उम्मीदवारों की किस्मत तय करते हैं.