Lok Saba Election Result 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय को यहां से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अजय राय के हारने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए हर कोई उनके लिए प्रचार कर रहा था और इसके बावजूद पीएम मोदी पिछले तीन घंटों से पीछे चल रहे थे. 1,50,000 के अंतर से जीतना उनके लिए कठिन था.


‘यूपी तक’ से बातचीत में अजय राय ने कहा कि मुझे साढ़े चार लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और ये पीएम मोदी की नैतिक हार है. राय ने कहा कि ये दस लाख से ज्यादा मार्जिन से जीतने की बात करते थे. पिछले बार भी चार लाख से ही जीत पाए. अजय राय ने कहा कि वाराणसी में पीएम मोदी फीके पड़ गए हैं और जनता उन्हें सम्मान नहीं दे रही है. वो पैसे के बल पर और सत्ता के दबाव के बल पर चुनाव जीतकर जा रहे हैं. जनता का समर्थन उन्हें नहीं है.


अजय राय ने कहा कि हम काशी के वासी हैं. सच्चाई के साथ लड़ते हैं. इसीलिए जनता ने हमारा साथ दिया. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी खूब मेहनत की. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में यूपी में कांग्रेस अपने पुराने रंग में आ जाएगी. अयोध्या में बीजेपी की हार पर अजय राय ने कहा कि बीजेपी ने विकास के नाम पर अयोध्या के गरीबों और व्यापारियों के घर और दुकानें तोड़ दी. मुआवजा भी कम दिया. राजनीति और धर्म को एक साथ लाए. इन्हीं वजहों से लोगों ने इन्हें नकार दिया.


आपको बता दें कि अजय राय भले ही तीन बार चुनाव हार चुके हो लेकिन उनका वोट पाने का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. 2014 और 2019 के मुकाबले अजय राय को कई लाख वोट अधिक मिले. वहीं शुरुआती रुझानों में तो अजय राय ही आगे चल रहे थे. लेकिन पीएम मोदी ने बाद में बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली.