Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 57 लोकसभा सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वोटिंग के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "लोकसभा चुनाव 2024 का आज सातवां व अंतिम चरण है. मेरी सभी मतदाताओं से विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें. दिल की सुनें, भाजपा को चुनें."






सिर्फ बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर एक्टिव दिखाई दी थी पूर्व सीएम
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस दौरान राजस्थान बीजेपी में प्रदेश स्तर के नेता जहां प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार में व्यस्त नजर आए. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे किसी भी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गई.


यही नहीं, राजस्थान की लोकसभा सीटों पर प्रचार में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दी. उन्हें केवल बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर एक्टिव देखा गया था. इससे पहले के लोकसभा चुनावों में राजे बेहद सक्रिय रहती थी. वे कई जनसभाएं और रैलियां करती थीं.


राजस्थान में 2 चरणों में हो चुके हैं मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हो चुका है. राजस्थान में पहले चरण में 57. 25 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग गंगानगर लोकसभा सीट पर दर्ज की गई. यहां 65.64 फीसदी वोट पड़े. इसके अलावा पहले चरण में सबसे कम वोटिंग करौली-धौलपुर सीट पर दर्ज हुई यहां महज 49.29 फीसदी ही वोट पड़े.


वहीं, दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई. 13 लोकसभा सीटों पर 64.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इससे पहले साल 2019 में इन 13 लोकसभा सीटों पर 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: जोधपुर में दोनों बच्चों को डूबता देख महिला ने टैंक में लगाई छलांग, तीनों की दर्दनाक मौत