Vidhan Sabha Chunav Natije 2018: कैलाश विजयवर्गी ने मानी अपनी गलती, कहा- कांग्रेस संगठित रही इसलिए जीत के करीब
इंदौर सीट से पीछे चल रहे कैलाश विजयवर्गी के सुपुत्र आकाश विजयवर्गी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, तीन राउंड से पीछे चल रहें हैं और आनेवाले राउंड में वो आगे चलेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वो चुनाव जीतेंगे और वो भी 15 हजार से ज्यादा वोटों से.
नई दिल्ली: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में तीन घंटों के नतीजों के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है जहां कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में भी बीजेपी के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है.
इसपर एक तरफ जहां बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा मायूस और चिंतित दिखे तो वहीं बीजेपी के महासचिव और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी के अच्छे दिन और बीजेपी से इस दौरान कहां गलती हुई इसपर विजयवर्गी ने कहा कि, हम अभी भी पूरी तरह नहीं हारे हैं और अभी कुछ राउंड बाकी है. वहीं इंदौर सीट से पीछे चल रहे कैलाश विजयवर्गी के सुपुत्र आकाश विजयवर्गी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, तीन राउंड से पीछे चल रहें हैं और आनेवाले राउंड में वो आगे चलेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वो चुनाव जीतेंगे और वो भी 15 हजार से ज्यादा वोटों से.
हार मानने को तैयार नहीं और इन तीन राज्यों में बीजेपी से कहां गलती हुई इसपर विजयवर्गी ने कहा कि, तीनों राज्यों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हम काफी करीब हैं. उन्होंने अपने आंकड़े बताते हुए कहा कि बीजेपी आगे चल रही है. और भारतीय जनता पार्टी को 118 सीटें मिलेंगी जो बहुमत से दो ज्यादा है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी ने जब तीनों राज्यों में बेहतरीन काम किया तो कांग्रेस की सीटें कैसे दोगुनी हो गई? इसपर विजयवर्गी ने कहा कि, अलग अलग राज्यों में अलग अलग स्थिति है. मध्यप्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि हमसे थोड़ी गलती हुई तो वहीं कांग्रेस को हमने थोड़ा कमजोर समझा जिसका नतीजा आपको दिख रहा है. उन्होंने कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संगठित होकर चुनाव लड़ा जिसका उन्हें फायदा हुआ.
विजयवर्गी ने इस बात को भी माना कि बीजेपी ने इस दौरान थोड़ी लापरवाही की. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के समय उन्हें पता था कि कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है लेकिन फिर भी हमने टिकट दिया और उसे साथी समझा. लेकिन हम सफल नहीं हो पाए. कुछ को बदलने में कामयाब रहें और कुछ को नहीं.
मोदी लहर को लेकर विजयवर्गी ने कहा कि, राज्य में हमसे कुछ गलतियां हुई. वहीं उन्होंने माना कि राजस्थान में हमने प्रचार ज्यादा किया. जिससे फर्क पड़ा. मध्यप्रदेश में हम अपनी वजह से पिछड़े हैं. इसमें मोदी जी या अमित शाह की कोई गलती नहीं है. अंत तक विजयवर्गी ने यही माना कि पार्टी अति आत्मविश्वास का शिकार हुई. हम अपनी गलती सुधारने के लिए तैयार है. नीति, नेता और नियत अभी भी हम ऊपर रखते हैं. और इसमें कोई कमी नहीं थी. राहुल गांधी पर विजयवर्गी ने कहा कि, ये राहुल का मैजिक नहीं है. ये हमारी गलती है जिसका लाभ कांग्रेस को मिला.