Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी से मिले नायब सिंह सैनी, आज धर्मेंद्र प्रधान के घर बड़ी बैठक
Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: बीजेपी ने हरियाणा में कांग्रेस के सपने को तोड़ते हुए और 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करते हुए एक बार फिर सत्ता की हैट्रिक लगाई है.
LIVE
Background
Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए. हरियाणा में सबको चौंकाते हुए बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी. पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें अपने खाते में डाली. उधर, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. INDIA गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली. जबकि बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की. दोनों जगहों पर बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा जरूरी था.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए. एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की प्रचंड जीत की संभावना जताई गई थी. उधर, जम्मू कश्मीर में भी तमाम एग्जिट पोल हंग असेंबली की संभावना जता रहे थे. जबकि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस- एनसी के गठबंधन ने आसानी से जादुई आंकड़ा पार कर लिया.
कहां कैसे रहे नतीजे?
हरियाणा: कुल सीटें- 90, बहुमत- 46
पार्टी | सीटें जीती |
बीजेपी | 48 |
कांग्रेस | 37 |
निर्दलीय | 3 |
INLD | 2 |
हरियाणा
- एक चरण में 67.90% मतदान
- 90 विधानसभा सीटें
- कुल 1,031 उम्मीदवार
- 464 निर्दलीय
- 101 महिलाएं
- कई एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया
जम्मू कश्मीर: कुल सीटें- 90, बहुमत- 46
पार्टी | सीटें जीती |
बीजेपी | 29 |
कांग्रेस-NC | 48 |
PDP | 3 |
अन्य | 7 |
जम्मू और कश्मीर
- 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान
- 873 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
- 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा
- यह इलेक्शन पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा
- मुख्य दल कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों से जुड़े अन्य डिटेल्स कार्ड सेक्शन में पढ़ें:
Election Results 2024 LIVE: पीएम मोदी ने मिले हरियाणा के सीएम
हरियाणा में शानदार जीत के बाद प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है."
Election Results 2024 LIVE: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर राहुल गांधी का रिएक्शन
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे."
Election Results 2024 LIVE: साइलेंट वोटर्स ने निभाई बड़ी भूमिका- मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पूरे देश में माहौल अच्छा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के लिए काम हो रहा है. साइलेंट वोटर्स ने इस चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है."
Election Results 2024 LIVE: पीडीपी के साथ जाने को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला
पीडीपी को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अभी हम इस पर कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. पीडीपी ने हमसे कोई संपर्क नहीं किया है, हमने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. फिलहाल चुनावों के नतीजों को देखते हुए, मुझे लगता है कि ये उनके लिए काफी झटका है."
Election Results 2024 LIVE: कल जम्मू कश्मीर के डोडा जाएंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल यानी 10 अक्टूबर को डोडा जायेंगे. यहां वह धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे. AAP के मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा से BJP उम्मीदवार को हराया है