Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी से मिले नायब सिंह सैनी, आज धर्मेंद्र प्रधान के घर बड़ी बैठक

Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: बीजेपी ने हरियाणा में कांग्रेस के सपने को तोड़ते हुए और 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करते हुए एक बार फिर सत्ता की हैट्रिक लगाई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 09 Oct 2024 12:28 PM
Election Results 2024 LIVE: पीएम मोदी ने मिले हरियाणा के सीएम

हरियाणा में शानदार जीत के बाद प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है."

Election Results 2024 LIVE: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर राहुल गांधी का रिएक्शन

विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे."

Election Results 2024 LIVE: साइलेंट वोटर्स ने निभाई बड़ी भूमिका- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पूरे देश में माहौल अच्छा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के लिए काम हो रहा है. साइलेंट वोटर्स ने इस चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है."

Election Results 2024 LIVE: पीडीपी के साथ जाने को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला

पीडीपी को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अभी हम इस पर कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. पीडीपी ने हमसे कोई संपर्क नहीं किया है, हमने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. फिलहाल चुनावों के नतीजों को देखते हुए, मुझे लगता है कि ये उनके लिए काफी झटका है."

Election Results 2024 LIVE: कल जम्मू कश्मीर के डोडा जाएंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल यानी 10 अक्टूबर को डोडा जायेंगे. यहां वह धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे. AAP के मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा से BJP उम्मीदवार को हराया है

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के ये महाराथी चुनाव में हुए ध्वस्त

कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर हार गए. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल सीट से, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला सीट से, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से हार गए

Election Results 2024 LIVE: 'केंद्र से लड़कर हल नहीं होंगे जम्मू कश्मीर के मुद्दे'

जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बाद केंद्र के साथ समन्वय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सरकार बनने दीजिए. यह सीएम से पूछें जो निर्वाचित होंगे. मेरा सुझाव होगा कि नई दिल्ली के साथ समन्वय जरूरी है. केंद्र से लड़ने से हमारे मुद्दे और मुश्किलें हल नहीं होंगी, हम बीजेपी की राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे और बीजेपी हमारी राजनीति स्वीकार नहीं करेगी, हमारी प्रतिद्वंद्विता रहेगी. मुझे लगता है कि केंद्र के साथ उचित संबंध जम्मू-कश्मीर के लिए अच्छे होंगे. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लड़ाई के लिए वोट नहीं दिया है, उन्होंने वोट दिया है क्योंकि वे नौकरियां, राज्य का दर्जा चाहते हैं."





Election Results 2024 LIVE: दिल्ली रवाना हुए नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली रवाना हो चुके हैं. नायब सैनी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल भी चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हुए हैं. दोनों आज दिल्ली में केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करेंगे. उधर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर पर आलाकमान की बड़ी बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इसमें कैबिनेट और शपथ ग्रहण पर चर्चा होगी. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में तीसरी बार क्यों बनी बीजेपी सरकार, रवनीत सिंह बिट्टू ने बता दिया

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "पिछले कुछ समय में किसान नेताओं ने कई आंदोलन किए और सब कुछ बिगाड़ने की कोशिश की. हरियाणा तेजी से विकास कर रहा है और इसे रोकने के लिए कई योजनाएं बनाई गईं. इसलिए लोगों ने अपने विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दिया."

Election Results 2024 LIVE: बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गदगद हुए पीएम मोदी, जानिए क्या कहा?

बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "हरियाणा में ऐतिहासिक हैट्रिक के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर उमड़े कार्यकर्ताओं के अपार जोश और उत्साह ने नई ऊर्जा से भर दिया."

Election Results 2024 LIVE: इलेक्शन कमीशन ने घोषित किए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषित हुए नतीजे. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 37, इनेलो ने 2 और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 3 सीटें गई हैं. इस तरह से बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी.  

Election Results 2024 LIVE: 'बचने के लिए हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रही कांग्रेस', बोलीं बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "विपक्ष अपनी हार को सही ठहराने के लिए कई बहाने बना रहा है और दूसरों पर आरोप लगा रहा है. हालांकि, मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि मैं हरियाणा की जनता की आभारी हूं कि उन्होंने भाजपा को तीसरी बार बहुमत दिया. उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के लिए वोट दिया."

Election Results 2024 LIVE: 'इसकी उम्मीद तो बीजेपी ने भी नहीं की होगी', हरियाणा के चुनावी नतीजों पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हरियाणा में जिस तरह का माहौल था, उससे नहीं लगता था कि ऐसा होगा. बीजेपी भी चुनाव नतीजों को लेकर आश्वस्त नहीं थी. सीएम ने कई बार कहा कि जरूरत पड़ने पर वे गठबंधन सरकार बनाएंगे. नतीजे चौंकाने वाले हैं, लेकिन जनता का फैसला सबसे ऊपर है."

Election Results 2024 LIVE: मीटिंग के बाद बीजेपी मुख्यालय से निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से रवाना हुए. 

Election Results 2024 LIVE: हार के लिए जिम्मेदारी गांधी परिवार, ये कहना का साहस किसी कांग्रेसी में नहीं- बोले रवनीत सिंह बिट्टू

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस की ओर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराए जाने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "जब भी कांग्रेस हारती है तो उन्हें नहीं पता होता कि क्या करना है या कैसे प्रतिक्रिया देनी है. उनमें यह स्वीकार करने का साहस नहीं है कि वे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी के कारण हारे हैं."

Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट से जीतने वाले आप उम्मीदवार क्या बोले?

डोडा विधानसभा सीट से आप के विजयी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोगों को न्याय मिले, लेकिन मैं इतना मजबूत नहीं था और मेरा प्रभाव भी नहीं था. आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने में मुझे 15 साल लग गए. अब मैं लोगों के मुद्दों पर काम करूंगा. अब मैं चाहता हूं कि लोग सहयोग करें. मैं चाहता हूं कि लोग अपनी समस्याएं मुझे बताएं ताकि मैं उन पर काम कर सकूं. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करूंगा."

Election Results 2024 LIVE: चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी की बड़ी बैठक

चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीजेपी मुख्यालय में बड़ी मीटिंग शुरू हो चुकी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम पर ये मीटिंग हो रही है. 

Election Results 2024 LIVE: चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी की बड़ी बैठक

चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीजेपी मुख्यालय में बड़ी मीटिंग शुरू हो चुकी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम पर ये मीटिंग हो रही है. 

Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस अपने सहयोगियों की भी नाव डुबो देती है- बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उसके (कांग्रेस के) सहयोगी पहले से ही चिंतित थे कि कांग्रेस की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है और आज के नतीजों ने भी यही दिखाया है. आपको याद होगा कि चुनाव नतीजों में भी हमने यही देखा. लोकसभा में कांग्रेस ने जो सीटें जीतीं, उनमें से आधी उसके सहयोगियों की वजह से ही जीतीं. इसके अलावा जहां सहयोगियों ने कांग्रेस पर भरोसा किया, उन सहयोगियों की नाव डूब गई. कई राज्यों में तो कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का खामियाजा उसके सहयोगियों को ही भुगतना पड़ा. कांग्रेस एक ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है. कांग्रेस ऐसा देश बनाना चाहती है जहां लोग अपनी ही विरासत से नफरत करें, अपनी राष्ट्रीय संस्थाओं पर शक करें, हर उस चीज की छवि खराब करना चाहती है जिस पर देशवासियों को गर्व है. चाहे वो देश का चुनाव आयोग हो, देश की पुलिस हो, देश की न्यायपालिका हो, कांग्रेस हर संस्था को खराब करना चाहती है. 

Election Results 2024 LIVE: 370 हटा तो कश्मीर जल जाएगा, क्या ऐसा हुआ?- बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 हटा तो कश्मीर जल जाएगा. आज देखिए 1947 के बाद पहली बार हमारी सरकार ने बीडीसी के चुनाव कराए. अब हर स्तर पर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि काम करेंगे. 

Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल तो पीएम मोदी ने दिया जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. कांग्रेस की ये आदत रही है और बड़ी बेशर्मी से ऐसी करतूतें करती आ रही है. 

Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल तो पीएम मोदी ने दिया जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. कांग्रेस की ये आदत रही है और बड़ी बेशर्मी से ऐसी करतूतें करती आ रही है. 

Election Results 2024 LIVE: विदेशी ताकतों से मिलकर देश को कमजोर कर रही कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से भारत के खिलाफ तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं. मैं जिम्मेवारी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी के लोग इस खेल में शामिल हैं. हरियाणा के लोगों ने ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. 

Election Results 2024 LIVE: आरक्षण को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. हरियाणा में वो यही करने जा रही थी, अगर सरकार बनती तो. वो समाज के कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के किसानों को कैसे भड़काने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने जवाब दे दिया. 

Election Results 2024 LIVE: चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे- पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए वो जाति के नाम पर लड़वा रहे हैं. ये कांग्रेस है जिसने दलित और पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया. 

Election Results 2024 LIVE: देश के ज्यादातर हिस्सों में कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लग चुका है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी है कि पिछली बार कब सरकार की वापसी हुई है, पता ही नहीं. असम में एक बार जरूर सरकार की वापसी हुई लेकिन इसके बाद से कांग्रेस वापसी नहीं कर पाई. देश में कई राज्य तो ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस 50-60 से सत्ता में वापस नहीं आ पाई है. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में हैट्रिक लगाने वाली बीजेपी पहली पार्टी- बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद हर पांच साल में सरकार बदली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पांच साल के दो कार्यकाल पूरे करनी वाली पार्टी को तीसरी बार जनता ने वोट किया. ऐसा पहली बार हुआ. ऐसा लगता है कि हरियाणा के लोगों ने छप्पर फाड़कर वोट दिया.

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में हैट्रिक लगाने वाली बीजेपी पहली पार्टी- बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद हर पांच साल में सरकार बदली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पांच साल के दो कार्यकाल पूरे करनी वाली पार्टी को तीसरी बार जनता ने वोट किया. ऐसा पहली बार हुआ. ऐसा लगता है कि हरियाणा के लोगों ने छप्पर फाड़कर वोट दिया.

Election Results 2024 LIVE: गीता की धरती पर बीजेपी की जीत- बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्रों का छठा दिन है और ये दिन मां कात्यायनी का है, जिनके हाथ में भी कमल का फूल है. गीता की धरती पर जीत हुई है. ये भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में लोगों ने एनसी और कांग्रेस के गठबंधन को ज्यादा सीटें दी हैं, मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं. वहां भी बीजेपी वोट शेयर के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा. हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया और कमल-कमल कर दिया. 

Election Results 2024 LIVE: जाति के आधार पर फिर बांटने की कोशिश की- जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में राजनीति की परंपरा को बदल दिया है. कांग्रेस जातिवाद को बढ़ावा देती रही है, कांग्रेस 'भाई-भतीजावाद' को बढ़ावा देती रही है और आज भी जाति के आधार पर लोगों को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अपराधीकरण है."

Election Results 2024 LIVE: पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता को भरोसा- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष उल्लास का विषय है कि हम हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद जो जीत हासिल हुई है. हमलोग जनता का आभार करने के लिए शामिल हुए हैं. ये जो जीत हरिय़ाणा में हमने हासिल की और जम्मू कश्मीर में अपना वोट शेयर बढाया. जनता ने मोदी जी की नेतृत्व में दी है. 

Election Results 2024 LIVE: पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता को भरोसा- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष उल्लास का विषय है कि हम हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद जो जीत हासिल हुई है. हमलोग जनता का आभार करने के लिए शामिल हुए हैं. ये जो जीत हरिय़ाणा में हमने हासिल की और जम्मू कश्मीर में अपना वोट शेयर बढाया. जनता ने मोदी जी की नेतृत्व में दी है. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस को सबक सिखाया- बोले जेपी नड्डा
जेपी ने नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की नीतियों को नकार दिया. जहां कांग्रेस है वहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जबकि बीजेपी ने इस पर लगान लगाने का प्रयास किया. बीजेपी सरकार रिपोर्ट कार्ड देती है.
Election Results 2024 LIVE: हरियाणा की जीत पीएम मोदी के परिश्रम का नतीजा -बोले जेपी नड्डा

बीजेपी जेपी नड्डा ने कहा कि 23 सालों से नरेंद्र मोदी सेवा कर रहे हैं. हरियाणा के नतीजों ने बता दिया कि आपका परिश्रम बेकार नहीं गया है. जिस समर्पण भाव से देश की तकदीर बदलने का प्रयास किया है, उसे सभी ने देखा है. मोदी है तो मुमकिन है.  

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा की जीत पीएम मोदी के परिश्रम का नतीजा -बोले जेपी नड्डा

बीजेपी जेपी नड्डा ने कहा कि 23 सालों से नरेंद्र मोदी सेवा कर रहे हैं. हरियाणा के नतीजों ने बता दिया कि आपका परिश्रम बेकार नहीं गया है. जिस समर्पण भाव से देश की तकदीर बदलने का प्रयास किया है, उसे सभी ने देखा है. मोदी है तो मुमकिन है.  

Election Results 2024 LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. 

Election Results 2024 LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में गठबंधन न करने का खामियाजा कांग्रेस ने भुगता- चुनावी नतीजों पर बोली आप

आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "आम आदमी पार्टी भी अपने नतीजों की समीक्षा करेगी. जब राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हुआ था, तब भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपना खाता खोला था, लेकिन हमने ज़्यादातर सीटें छोड़ दीं, ताकि कांग्रेस कुछ कर सके लेकिन हरियाणा में गठबंधन नहीं हुआ और आज कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और भाजपा सरकार बना रही है. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए, कभी भी अति आत्मविश्वास नहीं होना चाहिए. अगर हम साथ मिलकर लड़ते, तो गठबंधन कम से कम 70 सीटें जीतता."

Election Results 2024 LIVE: होता वही है, जो लोग चाहते हैं- चुनाव के नतीजों पर बोले शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "आखिरकार, लोकतंत्र में यही मायने रखता है कि लोग क्या चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर में, जैसा कि भाजपा दावा करती है कि पिछले 3-4 सालों में हुई घटनाओं के बाद उनका बहुत स्वागत हुआ है, यह स्पष्ट रूप से सच नहीं है. हमने देखा है कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन के लिए समर्थन की भारी पुष्टि हुई है. हम एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार बनाएंगे. राज्य के दर्जे की मांग तेज होगी. जहां तक ​​हरियाणा का सवाल है, यह आश्चर्यजनक है. हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि राज्य के लोग भाजपा शासन से कितने नाखुश हैं और वे हमारी वापसी का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हमें विश्लेषण करना होगा कि क्या गलत हुआ और क्या वैसा नहीं हुआ जैसा हमने उम्मीद की थी."

Election Results 2024 LIVE: बीजेपी मुख्यालय पर अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह का बीजेपी अध्यक्ष ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान अमित भाई जिंदाबाद के नारे भी लगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे.

Election Results 2024 LIVE: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे हैं. थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. 

Election Results 2024 LIVE: 'केंद्र के साथ संबंध बनाकर चलेंगे', जम्मू-कश्मीर में जीत पर बोले उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह एनसी-सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे और उनके कल्याण के लिए काम करे. अब हमारे लिए केंद्र के साथ संबंध बनाना जरूरी हो गया है ताकि हम जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान कर सकें."

Election Results 2024 LIVE: बीजेपी अध्यक्ष पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजो के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी ने हासिल किया बहुमत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर जीत हासिल की है. शाम 6.47 बजे तक भाजपा को 47 सीटें मिल चुकी हैं और 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 36 सीटें जीती हैं और 1 सीट पर आगे चल रही है. इनेलो ने 2 सीटें जीती हैं, जबकि 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. 

Election Results 2024 LIVE: ये बीजेपी की सफलता का दिन है- राम माधव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव ने कहा, "यह भाजपा के लिए सफलता का दिन है. एक तरफ हमारी पार्टी ने हरियाणा में जीत दर्ज की है और जम्मू-कश्मीर में हमने जम्मू में लगभग सभी सीटें जीती हैं. जहां तक ​​सरकार बनाने की बात है, संख्या एनसी और कांग्रेस के पक्ष में है. हम एनसी को बधाई देते हैं और कांग्रेस ने उनका साथ दिया है. कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया गया है. संख्या उनके पक्ष में है और हम उन्हें बधाई देते हैं."

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा की आकाक्षाओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में हुई लोकतंत्र की जीत- बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, "कुल मिलाकर अगर आप जम्मू क्षेत्र को देखें तो भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ कमियां भी रहीं, शायद और बेहतर नतीजे आ सकते थे, वो हम देखेंगे लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड स्तर पर मतदान हुआ. तो जो लोग ईवीएम पर, लोकतंत्र पर सवाल उठाते थे और जो लोग पत्थरबाजी, आतंकवाद, अलगाववाद को बढ़ावा देते थे, पाकिस्तान की तरफ ज्यादा देखते थे, भारत के मतदाताओं ने बार-बार दिखाया है कि भारत का लोकतंत्र बहुत मजबूत है, ये लोकतंत्र की जीत है."

Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस का खटा-खट मॉडल फेल- बोले अनुराग ठाकुर

हरियाणा चुनाव पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है, "मैं जनता का बहुत आभारी हूं, कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. मोदी सरकार की नीतियां ही हैं जो केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी को लगातार फायदा पहुंचा रही हैं. कांग्रेस का 'खटा-खट' मॉडल फेल हो गया है."

Election Results 2024 LIVE: 'कुछ समय बाद उन्हें पूरी तरह से समझ आ जाएगा', बोले हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "हारने वाला हमेशा अपने औजार से झगड़ा करता है. देखिए, आने वाले समय में कांग्रेस के अंदर क्या होता है, क्योंकि उन्होंने विभाजनकारी राजनीति शुरू की है. उनके एक गुरु बाहर रहते हैं, जिन्होंने कहा था कि भारत एक देश नहीं है, पूर्वोत्तर के लोग चीनी हैं. आज उन्हें हरियाणा की जनता से बिल्कुल सही तरीके से जवाब मिला. अभी वे इनकार कर रहे हैं, उन्हें पूरी तरह समझ आ जाएगा."

Election Results 2024 LIVE: 'चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत', नतीजों पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा

चुनाव के नतीजों पर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि परिणाम से हम भी अचंभित हैं और बीजेपी भी, माहौल के विपरीत परिणाम आया है. लोकतंत्र है लेकिन तंत्र को लेकर कई बातें हैं जिसकी हम पड़ताल करेंगे और चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे. लोकतंत्र है ये, इसमें तंत्र का कितना रोल है इसकी जांच करेंगे. इलेक्शन कमीशन से मिलेंगे और शिकायत करेंगे. कांग्रेस एकजुट थी. मतभेद हो सकते हैं, मनभेद किसी का नहीं है. 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के नतीजे लोकतंत्र की हार, बोले जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि हम इस गठबंधन सरकार की प्राथमिकता यूटी को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने की होगी. हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से लगातार शिकायत कर रहे हैं. उसका जवाब भी आया है. इसके बाद भी 3-4 जिलों से शिकायतें आ रही हैं. हरियाणा चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक हैं. इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते. यह तंत्र की जीत है और लोकतंत्र की हार है.

Election Results 2024 LIVE: चुनावी नतीजों पर क्या बोले पवन खेड़ा

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हर चुनाव ऐतिहासिक होता है और कुछ न कुछ सिखा के जाता है. दस साल बाद कश्मीर का चुनाव हुआ. कैसे उसे बेइज्जत किया गया. न सुरक्षा और न रोज़गार का ख़्याल रखा गया. आतंकवाद बढ़ा है. कश्मीरी पंडितों के वादे भुला दिए गए. जम्मू कश्मीर को हम आज भी राज्य ही मानते हैं. इसलिए, कहूंगा कि राज्य के लोगों को बहुत धन्यवाद. हरियाणा से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि मशीनों में गड़बड़ हुई है. जिन मशीनों में बैट्री निन्यानवे प्रतिशत थी, उसमें हमारी हार हुई और जहां मशीन स्वाभाविक थी और बैट्री साथ सत्तर प्रतिशत थी वहां हमारी जीत हुई. हम चुनाव आयोग शिकायत के कर जाएं.


 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के नतीजों पर झलका कुमारी शैलजा का दर्द

हरियाणा के चुनावी रुझानों पर कांग्रेस नेता कुमार शैलजा ने कहा कि निराशाजनक नतीजे हैं. हमारे वर्कर बहुत निराश हैं. 10 साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है लेकिन अब हमें नए सिरे से आगे सोचना होगा. कहां कमियां हैं, क्यों कमियां हैं, कौन लोग हैं जो जिम्मेवार हैं. राहुल गांधी ने जो महौल बनाया था वो आगे क्यों नहीं हो पाया.  बहुत कुछ होते हुए, सारी चीजें ढकते हुए चुनाव लड़ा. आज कहना अच्छा नहीं लगेगा. आगे के लिए देखना होगा, कार्यकर्ता निराश हुए हैं हताश नहीं हुए हैं. हाई कमान को ये देखना चाहिए कि क्या हुआ है. 

Election Results 2024 LIVE: '...तब तक सरकार हीं बनाने देनी चाहिए', ये क्या बोल गए खुर्शीद अहमद शेख

खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि ये एक अच्छी विक्ट्री है. ये क्लोज मार्जिन नहीं था. जैसे हम 2008 से 19 तक काम करते आए हैं वैसे ही काम करेंगे. स्टेटहुड जबतक न दी जाए तब तक क्षेत्रीय पार्टियों को सरकार नहीं बनाने देनी चाहिए. जो कोई भी पार्लियामेंट में 370 और 35 ए की बात करती है, हम न केवल उसका स्वागत करेंगे बल्कि उसका समर्थन भी करेंगे.

Election Results 2024 LIVE: 'हरियाणा में बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाया', बोले मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा. सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया. यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी. भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है." 

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में सीएम कब लेंगे शपथ, सामने आई तारीख

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के नए सीएम की शपथ 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन हो सकती है. अभी तक संभावित मंत्रिमंडल फाइनल करके तारीख तय होगी लेकिन शपथ 12 तारीख को हो सकती है.

Election Results 2024 LIVE: 'बहुमत तो किसी पार्टी को नहीं मिला', जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों पर बोले जी. किशन रेड्डी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कहा, "अभी तक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. जम्मू-कश्मीर में हमारी पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक सीटें हमारे पास हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी का आत्मविश्वास कम किया है, लेकिन मोदी 3.0 के 100 दिनों में किया गया विकास जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. कांग्रेस की तुलना में जम्मू क्षेत्र में हमारी सफलता दर उत्कृष्ट है. अब जम्मू 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है, उन्होंने जम्मू में केवल एक सीट जीती. हम 68% की स्ट्राइक रेट के साथ 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं."

Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों पर क्या बोले जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. हमने 29 सीटें जीती हैं और हमें और भी सीटें जीतने की उम्मीद है. हमने यह चुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा. हमने जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठने की कोशिश की और इस चुनाव को एक नई संस्कृति दी. जम्मू-कश्मीर में कल्याणकारी योजनाएं सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचीं. इंडिया ब्लॉक ने चुनावों में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन हमने सबको साथ लेकर चुनाव लड़ा. कांग्रेस हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी बाहर हो गई है. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 पर जीत मिली. हमारा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के खिलाफ था और हम इस बात से संतुष्ट हैं कि राष्ट्रीय रुझान जम्मू-कश्मीर में भी जारी रहा."

Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट पर आप की जीत, मनाया जश्न

जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) ने डोडा में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. पार्टी ने जम्मू और कश्मीर चुनावों में अपना खाता खोला और पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. 

Election Results 2024 LIVE: लाडवा से चुनाव जीतने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को किया याद

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं. इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है."

Assembly Election Results 2024 LIVE: चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर हरियाणा में वेबसाइट पर धीमी गति से मतगणना अपडेट करने का आरोप लगाया था. इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि आपके आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर चुनाव के रुझानों पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह(राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो... मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे."

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में होगी कांग्रेस की सरकार-सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम (सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "बीजेपी को बहुत कम बढ़त थी. शाम 4 बजे तक ही सब कुछ साफ हो जाता है... शुरुआत में हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही था, 2-3 बजे के बाद रुझान बदल गए...हमें उम्मीद है कि 10 साल बाद वहां कांग्रेस की सरकार होगी.''

Assembly Election Results 2024 LIVE: बीजेपी की बढ़त पर मनोज तिवारी का रिएक्शन

हरियाणा चुनाव परिणाम के रुझानों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं हरियाणा के लिए (बीजेपी का) स्टार प्रचारक रहा हूं...मैं जहां भी गया...जमीन पर सच्चाई बहुत अलग है...हम इसे अभिमान नहीं मान रहे हैं, लेकिन लोगों का सम्मान...नतीजों का खाका हमें पहले ही दिख गया था...अब ये साफ हो गया है कि जो काम करते हैं, ईमानदार हैं... लोग उनके साथ चलने को तैयार हैं.''





Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे- अर्जुन मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, दो राज्यों के आज नतीजों का दिन है, हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे हैं. भाजपा अपने विकास और सुशासन के दम पर सरकार बनाने जा रही है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कहीं 40 हजार, 50 हजार है इसलिए अंतर कम है. अभी नतीजे आने दीजिए, वहां भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा.

Assembly Election Results 2024 LIVE: नायब सिंह सैनी ने की अमित शाह से बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. सैनी ने उन्हें हरियाणा के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी और अपने रिजल्ट के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत कराया.

Assembly Election Results 2024 LIVE: बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया

हरियाणा चुनाव में रुझानों में हैट्रिक लगता देख बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं.  4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं. आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी 48 सीटों पर आगे

हरियाणा में अब तक आए रुझानों में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 6 सीटों पर आगे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर लगाए बड़े आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग डेटा धीमी गति से अपडेट कर रहा है. क्या बीजेपी पुराना डेटा और गुमराह करने वाले ट्रेंड्स के जरिए प्रशासन पर दबाव डालना चाहती है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी का बजा डंका

हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. 12 शहरी क्षेत्रों में बीजेपी 10 पर आगे चल रही है. जबकि सिर्फ 2 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकारी हार

महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. वे अपनी सीट से लगातार पीछे चल रही थीं. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा के लोगों से मिला प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा. पीडीपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा मेरा साथ दिया. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी की बन रही सरकार- गौरव भाटिया

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव के रुझानों पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, ''यह लोकतंत्र की जीत है...आज इतिहास बन रहा है क्योंकि रुझान संकेत दे रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. जम्मू-कश्मीर में चुनाव ऐतिहासिक है. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे."

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ- शशि थरूर

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव रुझानों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमें अभी समय से पहले निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए. फिलहाल, वे (बीजेपी) ऐसा लग रहा है अधिकांश सीटों पर (हरियाणा में) आगे चल रहे हैं जो आश्चर्य की बात है. हरियाणा में संकेत वैसे नहीं हैं जैसी हम उम्मीद कर रहे थे."

Assembly Election Results 2024 LIVE: विनेश फोगाट को बढ़त मिली

जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को बढ़त मिली. वह 4437 वोटों से आगे हैं. कुछ देर पहले तक वह बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहीं थी.

Assembly Election Results 2024 LIVE: रुझानों में हैट्रिक की ओर बढ़ रही बीजेपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानो में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं रुझानों में कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: तस्वीर बहुत जल्द पलटेगी- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  EC अपना डाटा अपडेट नहीं कर रही है. ये तस्वीर बहुत जल्द पलटेगी. अच्छी खबर हरयाणा और जम्मू कश्मीर दोनों से आ रही है. ये तस्वीर बदलेगी हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. हमारी बहुमत से सरकार बनेगी. बीजेपी हेडक्वार्टर में कबूतर भी पर नहीं मार रहा था. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा अन्य 6 सीटों पर आगे है. 

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर का क्या है हाल?

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है. 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हम दोनों जगह सरकार बनाने जा रहे- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस करीब 65 विधानसभा सीटें जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी. जम्मू-कश्मीर में JKNC और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करेगा.हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं.'

Haryana Assembly Election Results 2024 LIVE: अनिल विज बोले- नकली दुकान खोली थी

रुझानों में बीजेपी के आगे निकलने पर अनिल विज ने कहा, जैसा हमने सोचा था वैसा ही रिजल्ट आ रहा है. सुबह से इन्होने (कांग्रेस ने) नकली दुकान खोली थी, उसमें से नकली जलेबियां निकल रही थी. कांग्रेस के अंदर वही जश्न मना रहे थे जो चाहते थे की हुड्डा हार जाएं.

Assembly Election Results 2024 LIVE: क्या कह रहे चुनाव आयोग के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझानों में हरियाणा में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को 36 सीटों पर बढ़त है. जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे है. 

रुझानों में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 47 सीटों पर आगे है. बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पीडीपी 3, और अन्य 10 सीटों पर आगे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: रुझानों में हरियाणा में बीजेपी की सुनामी

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी की सुनामी नजर आ रही है. पार्टी 54 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी 50 के पार

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी की आंधी नजर आ रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए रखी है. जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. अन्य 5 सीटों पर आगे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी को फिर बहुमत

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी ने फिर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर का क्या है हाल?

जम्मू कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. वहीं, अन्य 18 सीटों पर आगे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में रुझानों में बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 31 पर आगे चल रही है. वहीं, आईएनएलडी एक, बसपा एक और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी को रुझानों में बहुमत

हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. बीजेपी रुझानों में पहली बार बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है. बीजेपी 46 जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पास

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी जादुई आंकड़े के पास पहुंच गई है. बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांटे की टक्कर

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी 42 सीटों पर आगे हो गई है. जबकि कांग्रेस की बढ़त घटकर 40 सीटों पर रह गई है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: रुझानों में हरियाणा में पलटा गेम

रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती दिख रही है. रुझानों में एक समय कांग्रेस 65 सीटों पर आगे थी. अब बीजेपी 40 और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बहुमत से पिछड़ी कांग्रेस

हरियाणा में रुझानों में कांग्रेस बहुमत से पिछड़ गई है. कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 10 सीटों पर आगे है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को 30 सीटों पर बढ़त है. जबकि कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहीं बीजेपी की सीटें

हरियाणा में कांग्रेस रुझानों में 65 तक पहुंच गई थी. लेकिन अचानक बीजेपी की सीटें तेजी से बढ़ी हैं. बीजेपी 32 सीटों पर जबकि कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह बीजेपी को झटका

शुरुआती रुझानों में हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. हरियाणा में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 19 पर सिमटती नजर आ रही है. जबकि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने 53 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

जम्मू कश्मीर में भी शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस-एनसी गठबंधन 46 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में भी बहुमत के करीब कांग्रेस गठबंधन

जम्मू कश्मीर में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है. कांग्रेस गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. पीडीपी 5 जबकि अन्य 12 सीटों पर आगे है. 


उधर, हरियाणा में कांग्रेस 61 सीटों पर आगे है. बीजेपी 19 और अन्य 6 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस 60 सीटों पर आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 60 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. ईवीएम खुलना बाकी है. वहीं, बीजेपी 17 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 9 सीटों पर आगे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 21 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जम्मू कश्मीर में बीजेपी 28 सीटों पर और कांग्रेस सीटों पर आगे चल रही है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 31 सीटों पर आगे

जम्मू कश्मीर में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 31 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 14 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 20 सीटों पर आगे है. 

उधर, जम्मू कश्मीर में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी 19 और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में कांटे की टक्कर

शुरुआती रुझानों में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों 12-12 सीटों पर आगे चल रही हैं.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में रुझानों में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 38 और बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 32 सीटों पर आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को भारी बढ़त

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. हरियाणा में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है. 


वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस निकली आगे

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस 13 सीटों पर जबकि बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को 8 सीटों पर बढ़त

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे हो गई है. कांग्रेस 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी को बढ़त

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी 5 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में शुरुआती रुझान में कांग्रेस और बीजेपी 1-1 पर आगे

हरियाणा में पहले रुझान में कांग्रेस आगे थी. लेकिन अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा से आया पहला रुझान, कांग्रेस आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा से पहला रुझान भी सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन जीतेगा- राजीव शुक्ला

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, जीत की शुरुआत हिमाचल से हुई, उसके बाद हमने कर्नाटक, तेलंगाना जीता, अब हरियाणा की बारी है. इसके बाद हम महाराष्ट्र, झारखंड जीतेंगे. विजय रथ निरंतर आगे बढ़ रहा है. जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन जीतेगा. PDP ने खुद कहा है कि वह समर्थन देगी. कल तक पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए जाएंगे. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस मुख्यालय में नतीजों से पहले उत्साह

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में चुनाव नतीजों से पहले ही कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है. दफ्तर में सुबह से ही कार्यकर्ता शंखनाद कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनों जगह कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: कहां कितने उम्मीदवार मैदान में?

जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर 873 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था. वहीं, हरियाणा में 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सिर्फ एक चरण यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दोनों राज्यों में नतीजे आज एक साथ आ रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: 'जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बीजेपी'

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाली मतगणना से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाई है. उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है. इसलिए जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं, लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम पार्टी बनाएंगे.


एग्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं. हम लोगों की राय जानते हैं. परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे.

Assembly Election Results 2024 LIVE: नायब सिंह सैनी बोले- एक तरफा सरकार बन रही

नतीजों से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी की एक तरफा सरकार बन रही है. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार?

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में हमें बहुमत मिलेगा- रविंदर रैना

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है. हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे. हम 30-35 सीटें जीतेंगे. भाजपा द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे.

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में क्या कह रहे एग्जिट पोल्स?

पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 43 सीटें, पीडीपी को 8 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिल सकती है. जम्मू कश्मीर में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हंग असेंबली की संभावना जता रहे हैं. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: क्या कह रहे हरियाणा के एग्जिट पोल?

हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सत्ता में वापसी दिखा रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 25 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 सीटें, जेजेपी गठबंधन को एक सीट, आईएएलडी गठबंधन को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है. अगर ऐसा होता है राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.

2019 में गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल

साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि भाजपा को 61 सीटें मिलेंगी जबकि कुछ एग्जिट पोल में 75-80 सीटों जीतने का भी अनुमान लगाया गया था, हालांकि नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग आए। भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस 31 सीटें जीतने में सफल रही. जो एग्जिट पोल के भाजपा के स्पष्ट बहुमत के अनुमान से उलट था. सी वोटर ने भी भाजपा के 72 सीटों जीतने की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हुई.

Jammu Kashmir Election Results 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया हवन

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा से उम्मीदवार रविंद्र रैना ने नतीजों से पहले हवन किया. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सुबह 8 बजे से आएंगे.





Haryana Election Results 2024: सैनी धर्मशाला पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हुआ मतदान

साल 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनावी मुकाबले में उतरे 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार शाम तक होने की संभावना है. इस बार मतदान 63.45 प्रतिशत रहा, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू होगी. इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. इस विधानसभा चुनाव में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैं. यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा है. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमावर्ती केंद्र शासित प्रदेश में सब कुछ ठीक रहे, कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है और वे पहरा दे रहे हैं.

Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती 8 बजे से

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 90-90 विधानसभा सीटें हैं. दोनों जगह बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो जाएगी. हरियाणा में पिछले 2 बार यानी 10 साल से बीजेपी की सरकार है. बीजेपी इस चुनाव में हैट्रिक लगाने की उम्मीद के साथ उतरी थी, तो वहीं कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह देख रही है.


जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ था. यह आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला चुनाव है. इस चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. जम्मू कश्मीर में 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुआ था. 

बैकग्राउंड

Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए. हरियाणा में सबको चौंकाते हुए बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी. पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें अपने खाते में डाली. उधर, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. INDIA गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली. जबकि बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की. दोनों जगहों पर बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा जरूरी था. 


हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए. एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की प्रचंड जीत की संभावना जताई गई थी. उधर, जम्मू कश्मीर में भी तमाम एग्जिट पोल हंग असेंबली की संभावना जता रहे थे. जबकि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस- एनसी के गठबंधन ने आसानी से जादुई आंकड़ा पार कर लिया. 


कहां कैसे रहे नतीजे?

हरियाणा: कुल सीटें- 90, बहुमत- 46

























पार्टी    सीटें जीती
बीजेपी48
कांग्रेस37
निर्दलीय3
INLD2

हरियाणा 



  • एक चरण में 67.90% मतदान

  • 90 विधानसभा सीटें

  • कुल 1,031 उम्मीदवार

  • 464 निर्दलीय

  • 101 महिलाएं

  • कई एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया


जम्मू कश्मीर: कुल सीटें- 90, बहुमत- 46

























पार्टी    सीटें जीती
बीजेपी29
कांग्रेस-NC48
PDP3
अन्य7



जम्मू और कश्मीर



  • 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान

  •  873 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

  • 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा 

  • यह इलेक्शन पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा

  • मुख्य दल कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)


हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों से जुड़े अन्य डिटेल्स कार्ड सेक्शन में पढ़ें: 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.