Election Results 2024 Live: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन की आंधी देखने को मिल रही है. महायुति 218 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में फिर से गेम पलट गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 23 Nov 2024 08:15 PM
Election Results 2024 Live: विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने किया खारिज- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र और उपचुनाव में मिली जीत ने तय कर दिया है कि पीएम मोदी ने जो विकासवाद की नींव रखी है उस पर जनता ने मुहर लगाई है. ये चुनाव इस बात का भी संदेश देता है कि जो लोग समाज को बांटने में लगे हुए थे, उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. पीएम मोदी के विकासवाद को सराहा गया है. इंडी गठबंधन को भ्रम पैदा हो गया था कि वो संविधान, जाति और तुष्टिकरण के नाम पर जनता को बांटकर सत्ता पर राज करेंगे लेकिन इन चुनावी नतीजों ने उन्हें सबक सिखा दिया है.  

Election Results 2024 Live: पीएम मोदी ने दुनिया में छोड़ी अपने देश की छाप- जेपी नड्डा

कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता और जिन राज्यों में उप चुनाव हुए हैं वहां की जनता ने पीएम मोदी के कामों पर मुहर लगा दी है. खासकर महाराष्ट्र की जनता का आभार प्रकट करते हैं. कल ही पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा करके आए हैं. दुनिया में उन्होंने अपने देश की छाप छोड़ी.  

Election Results 2024 Live: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. कुछ ही देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

Election Results 2024 Live: 'जनता की भावनाओं से मेल नहीं खाते नतीजे', महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले रमेश चेन्निथला

महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अविश्वसनीय हैं और स्वीकार्य नहीं हैं क्योंकि वे जनता की भावनाओं से मेल नहीं खाते. एग्जिट पोल में भी महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है. हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कैसे यकीन कर सकते हैं? बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार की समस्याएं हैं. क्या लाडली बहना योजना से ये सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी? लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महा विकास अघाड़ी के पक्ष में वोट दिया था. हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करेंगे. महा विकास अघाड़ी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए. जनता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं करेगी."

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटें जीता, जानिए

महाराष्ट्र ने भाजपा 103 सीटें जीत चुकी है, 30 पर आगे, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 47 सीटें जीत चुकी है, 10 पर आगे, एनसीपी (अजित पवार) 37 सीटें जीत चुकी है, 4 सीटों पर आगे है. 

Election Results 2024 Live: देवेंद्र फडणवीस ने बता दिया कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं दोपहर में वर्षा बंगला गया, वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सागर और वर्षा बंगला का रिश्ता है. तीनों पार्टियों के नेता सीएम तय करेंगे. जो भी तय होगा, वह वर्षा बंगला में होगा."

Election Results 2024 Live: 'गठबंधन साथियों की बैठक के बाद लेंगे आगे का फैसला', बोले गुलाम अहमद मीर

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, "कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक है जिसमें नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक होगी. गठबंधन सहयोगियों की एक और बैठक होगी. बैठक के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे."

Election Results 2024 Live: 'बिहार में किसी भी कीमत पर नहीं बनेगी एनडीए सरकार', झारखंड के नतीजों पर बोले तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "झारखंड में हमने 4 सीटें जीती हैं और 1 या 2 सीटें बहुत कम अंतर से हारी हैं. हेमंत सोरेन भारी बहुमत के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. हम उनका भी धन्यवाद करते हैं. जहां तक ​​बिहार उपचुनाव की बात है, तो जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए, उन सभी पर हमारी जीत हुई है. 2024 का उपचुनाव हम हारे हैं, 2025 में भी हम जीतेंगे. 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. झारखंड के बाद बिहार की बारी है. हम सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी कीमत पर बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी."

Election Results 2024 Live: 'महाराष्ट्र की जनता को एक हैं तो सेफ हैं नारा समझ आया', बोले मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हरियाणा के बाद महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है. महाराष्ट्र की जनता जाग चुकी है और उसे समझ आ गया है कि पीएम मोदी ने क्या कहा था 'एक है तो सेफ है'. हमें दुख है कि हम झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन महाराष्ट्र की जीत ने लोगों और सरकार के बीच विश्वास को दिखाया है."

Election Results 2024 Live: 'महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित', बोले मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम अप्रत्याशित, पार्टी इन परिणामों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, वास्तविक कारणों को समझें. 

Election Results 2024 Live: अजित पवार ने जीत का श्रेय किसे दिया?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "लाडकी बहिन योजना जैसी कुछ योजनाओं ने हमारी जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है. मैं अपने मतदाताओं को एक बार फिर मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अगले पांच वर्षों तक राज्य के विकास के लिए काम करना जारी रखूंगा."

Election Results 2024 Live: अमित शाह और राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत का जश्न मनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

Election Results 2024 Live: झारखंड में बीजेपी की हार पर क्या बोले हिमंत बिस्व सरमा?

झारखंड में बीजेपी की हार पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ दिया. हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा. हालांकि, हमें लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का सच्चा सार है. इन चुनौतीपूर्ण समय में, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे."

Election Results 2024 Live: 'महाराष्ट्र के नतीजे बेहद अजीब', एमवीए की हार पर बोले जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "जो नतीजे आए हैं, उसका हम विश्लेषण जरूर करेंगे लेकिन आज हम कह सकते हैं कि जो जीते थे, उन्हें भी यह अनुमान नहीं था कि यह नतीजे आएंगे. हम मानकर चल रहे थे कि हमें जनादेश मिलेगा. महाराष्ट्र के किसान नाराज हैं, महाराष्ट्र का मजदूर वर्ग सरकार के खिलाफ है और जो माहौल 4-5 महीने पहले महाराष्ट्र में था, वही माहौल आज भी है, यह हम मानकर चल रहे थे और सभी ने इसे स्वीकार किया लेकिन जो नतीजे आए हैं, वे इसके बिल्कुल उलट हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने एजेंडे से पीछे हट जाएंगे. कहीं न कहीं हमें हराने की साजिश हो रही है. महाराष्ट्र का नतीजा बहुत अजीब है, मैं इसके लिए कोई और शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकता, यह बिल्कुल अजीब है."

Election Results 2024 Live: बीजेपी चीफ नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंचे

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

Election Results 2024 Live: 'हम चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहेंगे', बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "महाराष्ट्र में मोदी जी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया, भाजपा हार गई. वही राज्य उसी भाजपा को 4-5 महीने के भीतर 148 में से 132 सीटें देता है. यह कैसा स्ट्राइक रेट है? क्या यह स्ट्राइक रेट संभव है? लोकतंत्र हमारी चिंता है. चुनावी पारदर्शिता हमारी चिंता है. क्या भाजपा सत्ता विरोधी लहर को पलट सकती है? हमने लगातार शिकायत की. जयराम रमेश ने एक महिला भाजपा नेता के घर से चुनाव आयोग की वेबसाइट से नाम हटाए जाने की शिकायत की थी. महा विकास अघाड़ी के सभी नेताओं ने शिकायत की थी. कोई जवाब नहीं दिया गया. हम जीतें या हारें, हम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहेंगे. जिस देश में परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं, क्या हम मशीनों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं? आप झारखंड के नतीजे दिखाकर हमें चुप नहीं करा सकते. आज तक हमें कविता के अलावा चुनाव आयोग से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है."

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी?

महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा, "झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है. महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद."

Election Results 2024 Live: 'इस बार बनेगा बीजेपी का मुख्यमंत्री', बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित हैं. महायुति की जीत का रहस्य क्या है, ये पता नहीं. इससे सहमत नहीं हूं लेकिन नतीजे जो सामने आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. हमे आज उम्मीद नहीं थी कि ऐसे नतीजे आएंगे. ऐसे नतीजे कैसे आये हर कोई जानना चाहता है. जो जीता उन्हें बधाई देता हूं, जिन लोगों ने हमें मतदान किया उनका धन्यवाद करता हूं. 

Election Results 2024 Live: 'बंपर जीत ने बढ़ाई जिम्मेदारियां', महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले नितिन गडकरी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हमें विश्वास था कि हम (महायुति) बहुमत प्राप्त करेंगे और महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे, लेकिन हमें अभूतपूर्व जीत मिली. जिस तरह से महाराष्ट्र के लोगों ने महायुति पर अपना भरोसा दिखाया है, उससे हमारी ज़िम्मेदारियां बढ़ गई हैं और हम लोगों की सभी उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगे."

Election Results 2024 Live: 'आने वाले समय में और मेहनत करेंगे हेमंत सोरेन', बोलीं कल्पना सोरेन

झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत पर गांडेय से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, "यह सरकार अबुआ सरकार है, यह सरकार झारखंड की जनता की सरकार है. जनता ने हेमंत सोरेन पर अपना अटूट विश्वास जताया है. हेमंत जी जिस तरह पहले एक बेटे के तौर पर, एक भाई के तौर पर झारखंड की सेवा कर रहे थे, अब आने वाले समय में उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे."

Election Results 2024 Live: 'संविधान के नकली हितैषियों की दुकान पर लगा ताला', महाराष्ट्र की जीत पर बोले अमित शाह

महाराष्ट्र की जीत पर अमित शाह ने कहा, "जय महाराष्ट्र. इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड जनादेश देकर भ्रम और झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है. यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत है."

Election Results 2024 Live: 'सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी बीजेपी', झारखंड के नतीजों पर बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के नतीजों पर कहा, "झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही, झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं. भाजपा के लिए जनजातीय समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी अस्मिता की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. NDA की केंद्र सरकार झारखंड वासियों की उन्नति, प्रगति और जनजातीय विरासतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी जी के नेतृत्व में हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे. भाजपा झारखंड में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी."

Election Results 2024 Live: 'झारखंड की जनता ने काम करने वाली सरकार को फिर से जिताया', बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "झारखंड में आरएसएस और बीजेपी ने आदिवासी इलाकों में प्रयोगशाला बनाने की कोशिश की. हिमंत बिस्वा सरमा उनके पोस्टर बॉय बन गए. पोस्टर बॉय ने वहां कोई कसर नहीं छोड़ी. झारखंड की जनता ने इस तरह की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया और फिर से एक काम करने वाली सरकार को अच्छे बहुमत से जिताया. कांग्रेस ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया."

Election Results 2024 Live: झारखंड में INDIA गठबंधन की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "आज झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए. हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे. इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, मुझे यह पता चला है. मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

Election Results 2024 Live: झारखंड में जेएमएम की जीत पर पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई

हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं."

Election Results 2024 Live: 7 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और संबोधित करेंगे. उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी ऑफिस पहुंचेगे.  

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में 227 सीटों पर आगे महायुति

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, महायुति 227 सीटों पर आगे है. वहीं, महाविकास अघाड़ी 50 के नीचे सिमटती दिख रही है. अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. 


उधर, झारखंड में जेएमएम कांग्रेस गठबंधन 44 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी गठबंधन 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, जानें क्या बोले फडणवीस

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र-झारखंड का क्या है हाल

महाराष्ट्र में अब तक के रुझानों में महायुति को 228 सीटें, कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में जेएमएम गठबंधन 56 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी गठबंधन 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

Election Results 2024 Live: जो काम किया, ये उसका नतीजा- शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आशीर्वाद और नेतृत्व में हमने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, मंत्रियों और पूरी महायुति के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया यह उसका नतीजा है.

Election Results 2024 Live: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे हारे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम विधानसभा से चुनाव हार गए हैं. यूबीटी के महेश साबंत चुनाव जीते. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में जीत पर क्या बोले अठावले?

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, महायुति के पक्ष में जनता ने भर-भर के वोट दिया है और हमें 200+ सीटें मिली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. जीत का कारण पीएम मोदी के विकास की भूमिका और महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में लिए गए निर्णय हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हमें 225-230 तक सीटें मिल सकती हैं.

Election Results 2024 Live: कांग्रेस नेता उदित राज ने EVM पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता उदित राज ने EVM पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक ईवीएम है चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता. महाराष्ट्र का चुनावी रुझान स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि ये EVM की जीत है. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में NDA की जीत, चेन्नई में जश्न

महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का जश्न तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी देखने को मिला. चेन्नई में स्थित बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया. 





Election Results 2024 Live: फडणवीस की मां बोलीं- बेटा बनेगा सीएम

महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने के लिए तैयार है. इसी बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, बिल्कुल वे सीएम बनेंगे. यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा एक बड़ा नेता बन गया है. वह पूरे 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था.

Election Results 2024 Live: एकनाथ शिंदे बोले- ये जीत ऐतिहासिक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं...महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है.

Election Results 2024 Live: फडणवीस बोले- एक हैं तो सेफ हैं

महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र नतीजों के बीच देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, एक हैं तो सेफ हैं. मोदी है तो मुमकिन है. 

Election Results 2024 Live: बड़े हैरान करने वाले नतीजे- प्रियंका चतुर्वेदी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों पर शिवसेने(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, बड़े हैरान करने वाले नतीजे आए हैं. लोकसभा में 151 सीटों पर हमारी बढ़त थी जो सिमट कर इस आंकड़े पर आ गई है तो अब ये प्रश्न चिन्ह जरूर उठता है कि कैसे इतना अंतर आ गया? जो भी सर्वेक्षण चल रहे थे वो बता रहे थे कि कांटे की टक्कर है... इसके बावजूद इस तरह के नतीजे आना, शायद हमें इसे समझने में कुछ समय लगेगा. 

Election Results 2024 Live: संजय राउत बोले- दोबारा चुनाव हों

महाराष्ट्र में रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. इन सबके बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से दोबारा बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र का नतीजा जनमत का वोट नहीं है. कोई ट्रिपल नहीं. ऐसा परिणाम लागू नहीं किया जा सकता. 

Election Results 2024 Live: अमित शाह ने फडणवीस, शिंदे और अजित पवार से बात की

गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

Election Results 2024 Live: झारखंड-महाराष्ट्र के क्या हैं ताजा हाल?

महाराष्ट्र में अब तक आए रुझानों में बीजेपी गठबंधन 219 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस 56 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है. 
उधर, झारखंड में जेएमएम गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे है.  

Election Results 2024 Live: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? फडणवीस ने दिया ये जवाब

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. यह हमारी उम्मीदों से परे है. डेढ़ घंटे बाद हम तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि आगे की रणनीति क्या होगी.


उन्होंने कहा कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी कार्यालय जाएंगे. इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा.महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम का  फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी.

Election Results 2024 Live: क्या कह रहे चुनाव आयोग के आंकड़े

महाराष्ट्र चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति राज्य की 288 सीटों में से 215 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 12,329 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 

Election Results 2024 Live: महायुति की विधायक दल की बैठक कल 

महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन को भारी बढ़त मिली है. इन सबके बीच महायुति ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है. 25 नवंबर को BJP का विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 26 को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी.

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में पिछड़ने पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ईवीएम पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए, लेकिन आज वो का दिन नहीं है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए हैं. हमारे लिए सबक मिला है. महायुति को तैयारी का ज्यादा समय मिला. जिस तरह से चुनावों की तारीख बढ़ाई गई. महाराष्ट्र में हमारा अच्छा कैंपेन था. महाराष्ट्र के नतीजे हमारी आशा के विपरीत गए हैं. हमें खुशी है कि हम झारखंड में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में बीजेपी का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट

महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है. शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है. जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है.
 
बीजेपी का स्ट्राइक रेट- 84%
NCP (अजित पवार)- 62%
शिवसेना (शिंदे)- 71%
कांग्रेस- 19%
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)- 21%
NCP (शरद पवार)- 12 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति 220 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र में महायुति 220 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 55 सीटों पर आगे है. झारखंड में जेएमएम गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. 

Election Results 2024 Live: ये नोटों के मशीन का काम- संजय राउत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के पिछड़ने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है. ये लोगों की राय नहीं है. ये फैसला हुआ है. ये जनता का फैसला नहीं है. दो दिन पहले अडानी के खिलाफ वारंट निकला है. उसमें बीजेपी की पूरी पोल खुल गई. उससे ध्यान हटाने के लिए ये सब किया गया है. मुंबई गौतम अडाणी के जेब में जा रहा है. महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम था. हर चुनाव क्षेत्र में नोटों की मशीन लगाई थी. जिस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी होती है उस राज्य की जनता बेइमान नहीं है.

Election Results 2024 Live: झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत

झारखंड में रुझानों में तस्वीर बदल गई है. जेएमएम गठबंधन एक बार फिर बहुमत के पार पहुंच गया है. बीजेपी गठबंधन यहां 30 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है.

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड की ओर

महाराष्ट्र में बीजेपी 131, शिवसेना (शिंदे) 48, एनसीपी (अजित पवार) 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 35, शिवसेना (उद्धव) 20 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2014 में सबसे ज्यादा 122 सीटें जीती थीं. अगर रुझान नतीजों में बदले तो महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना लेगी. 

Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में भी बहुमत के पार

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 209 सीटों पर आगे है. वहीं, INDIA गठबंधन 66 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार पहुंच गया. गठबंधन 45 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 34 सीटों पर आगे है.

Election Results 2024 Live: प्रियंका गांधी वाड्रा 5,672 वोटों से आगे

वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा 5,672 वोटों से आगे चल रही हैं. सीपीआई उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर है.

Election Results 2024 Live: झारखंड के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन 15 सीटों पर आगे चल रहा है (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, आरजेडी 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) सोटों पर आगे है, जबकि एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रहा है. इसमें बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3 सीट पर आगे है.) जेएलकेएम 1 सीट पर आगे है. अन्य और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.





Election Results 2024 Live: केदारनाथ सीट पर भाजपा की आशा नौटियाल आगे

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल आगे चल रही हैं.

Election Results 2024 Live: मदारीहाट सीट से टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो आगे

पश्चिम बंगाल की मदारीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो आगे चल रहे हैं.

Election Results 2024 Live: नैहाटी सीट से टीएमसी के सनत डेआगे

पश्चिम बंगाल की नैहाटी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के सनत डे आगे चल रहे हैं.

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में 'बुलेट ट्रेन' की स्पीड से दौड़ रहा NDA

महाराष्ट्र में रुझानों में एनडीए की सीटें तेजी से बढ़ रही हैं. एनडीए गठबंधन 175 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.  

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र-झारखंड की ताजा तस्वीर

शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. एनडीए 153 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 96 सीटों पर बढ़त है. झारखंड में भी तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. NDA 41 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र-झारखंड में बदली तस्वीर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए 143 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 109 सीटों पर बढ़त है. 

झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 38 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 33 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.

Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में भी INDIA गठबंधन आगे

शुरुआती रुझानों में झारखंड में भी INDIA गठबंधन आगे चल रहा है. गठबंधन 38 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त है. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में आगे निकली महाविकास अघाड़ी

महाराष्ट्र में आगे निकली महाविकास अघाड़ी. गठबंधन 127 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि एनडीए 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का भी शतक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए 127 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 105 सीटों पर बढ़त है.

Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में बहुमत के करीब JMM गठबंधन

झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 38 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.

Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में फिर आगे निकला NDA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए 110 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 85 सीटों पर बढ़त है. 

झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 29 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि सपा को 3 सीटों पर बढ़त है.  

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव में किसका क्या हाल?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए 101 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 70 सीटों पर बढ़त है. 

झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 29 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि सपा को 3 सीटों पर बढ़त है.  

Assembly Election Results 2024 Live: NDA 77 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन 91 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, INDIA गठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त है. झारखंड में जेएमएम गठबंधन को 27 सीटों पर बढ़त है. वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर आगे है.

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में NDA की फिफ्टी

महाराष्ट्र में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त है. वहीं, झारखंड में NDA 20 और जेएमएम 21 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र-झारखंड में NDA को बढ़त

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह शुरुआती रुझानों में INDIA गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है. महाराष्ट्र में महायुति 35 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 22 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में बीजेपी 20 सीटों पर आगे है, जबकि जेएमएम गठबंधन 16 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में NDA को बढ़त

शुरुआती रुझानों में NDA को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है. गठबंधन 11 सीटों पर आगे है. जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी 10 सीटों पर आगे चल रहा है. 

Assembly Election Results 2024 Live: पांच सीटों पर रुझान, 3 पर कांग्रेस आगे

महाराष्ट्र में 5 सीटों पर रुझान आया. इसमें कांग्रेस 3 सीट पर आगे तो बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में पहला रुझान आया सामने

झारखंड से भी पहला रुझान आया सामने. झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे चल रही है.

Assembly Election Results 2024 Live: गढ़चिरौली से कांग्रेस रुझानों मेंआगे

गढ़चिरौली से कांग्रेस रुझानों मेंआगे चल रही है.

Assembly Election Results 2024 Live: पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में बीजेपी का खाता खुला है. पुणे कैंट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.

Assembly Election Results 2024 Live: टीएमसी ने किया जीत का दावा

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए TMC उम्मीदवार सुजॉय हाजरा ने मतगणना पर कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान हमने जो देखा, जनता की ओर से बर्ताव बहुत अच्छा था. ये स्पष्ट है कि बहुत वोटों से हमारी जीत होने जा रही है..."

Assembly Election Results 2024 Live: शाइना एनसी पहुंचींमंदिर

नतीजों के आने से पहले शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन. महायुति सरकार के गठन के लिए मांगा आशीर्वाद.





Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी मुख्यालय में बनने लगी जलेबियां

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले ही दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनने लगी हैं.





Assembly Election Results 2024 Live: ये हैं महाराष्ट्र के VIP उम्मीदवार

महाराष्ट्र के VIP उम्मीदवार


1. एकनाथ शिंदे


सीट- कोपरी-पाचपाखाडी


पार्टी- शिवसेना (शिंदे)


मुख्यमंत्री, शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष


लगातार 4 बार से विधायक


कोपरी-पाचपाखाडी से लगातार 3 बार जीते


गुरु आनंद दिघे के रिश्तेदार केदार दिघे से मुकाबला


2. देवेंद्र फडणवीस


सीट- नागपुर साउथ वेस्ट


पार्टी- BJP


महाराष्ट्र के डिप्टी CM और गृह मंत्री


महाराष्ट्र में BJP के सबसे बड़े चेहरे


2014-2019 तक महाराष्ट्र के CM रहे


लगातार 5 बार विधायक का चुनाव जीते


कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे से मुकाबला


3. अजित पवार


सीट- बारामती


पार्टी- NCP (अजित)


महाराष्ट्र के डिप्टी CM और वित्त मंत्री


NCP (अजित) के अध्यक्ष


पिछले साल चाचा शरद पवार से अलग हुए


1995 से लगातार 6 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र की इन सीटों पर है बड़ी टक्कर

महाराष्ट्र की इन सीटों पर है बड़ी टक्कर


1. बारामती विधानसभा सीट


इस सीट पर अजित पवार और युगेंद्र पवार आमने सामने हैं. अजित पवार NCP (अजित) पार्टी के उम्मीदवार हैं तो युगेंद्र पवार NCP (शरद) गुट से प्रत्याशी हैं. अजित पवार डिप्टी सीएम हैं तो युगेंद्र पवार अजित पवार के भतीजे हैं.


2. वर्ली विधानसभा सीट


यहां शिवसेना उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे और शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा एक दूसरे के खिलाफ हैं. आदित्य ठाकरे उद्धव ठाकरे के बेटे हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.


3. मानखुर्द-शिवाजी नगर


इस सीट पर अबू आजमी नवाब मलिक एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. अबू आजमी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं तो नवाब मलिक एनसीपी अजित गुट के नेता हैं. अबू आजमी सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं नवाब मलिक महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैं.


4. अणुशक्ति नगर


इस विधानसभा सीट पर एनसीपी अजित गुट की सना मलिक के सामने एनसीपी शरद गुट के फहाद अहमद मुकाबला कर रहे हैं. सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं, जबकि फहाद अहमद स्वरा भास्कर के पति हैं.


5. बांद्रा ईस्ट


इस सीट पर बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और वरुण सरदेसाई के बीच कड़ा मुकाबला है. जीशान सिद्दकी NCP (अजित) गुट से मुकाबले में हैं, जबकि वरुण देसाई शिवसेना (उद्धव) गुट के प्रत्याशी हैं. जीशान बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, जबकि वरुण देसाई उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार हैं.


6. लातूर सिटी


इस सीट पर अमित देशमुख  और अर्चना पाटिल के बीच टक्कर है. अमित देशमुख कांग्रेस के टिकट से हैं, जबकि अर्चना पाटिल बीजेपी के टिकट पर लड़ रही हैं. अमित देशमुख पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं, जबकि अर्चना पाटिल, शिवराज पाटिल की बहू हैं. 

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा

महाराष्ट्र में गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा


महाविकास अघाड़ी



  • कांग्रेस 101 सीट

  • शिवसेना (उद्धव) 95 सीट

  • NCP (शरद) 86 सीट

  • अन्य- 8 सीट

  • 2 सीटों पर फ्रेंडली फाइट


महायुति



  • बीजेपी 149 सीट

  • शिवसेना (शिंदे) 81 सीट

  • NCP (अजित) 59 सीट

  • अन्य 5 सीट

  • 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट

  • 1 सीट पर MNS को समर्थन

  • मालेगांव सेंट्रल में उम्मीदवार नहीं उतारा

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र चुनाव की बड़ी बातें

महाराष्ट्र चुनाव की बड़ी बातें



  • 36 जिलों की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव हुआ था

  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला था

  • 4136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

  • 9.70 करोड़ वोटर आज वोट डालेंगे

  • महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर

  • NCP और शिवसेना टूटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव

  • पहली बार उद्धव कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे

  • दोनों गठबंधनों में कुछ सीटों पर आपस में मुकाबला

  • बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे छाए रहे

  • चुनाव के 1 दिन पहले नोट कांड से गरमाई राजनीति

Assembly Election Results 2024 Live: इस लोकसभा सीट के लिए भी 20 को हुआ था मतदान

केरल की चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ. इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेंड़ लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: केदरानाथ विधानसभा सीट पर भी नजर

उत्तराखंड की केदरानाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इसके भी नतीजे जारी होंगे.

Assembly Election Results 2024 Live: मेघालय में एक सीट का आएगा नतीजा

मेघालय की गाम्बेग्रे विधानसभा सीट के नतीजे भी आज ही आएंगे. यहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था.

Assembly Election Results 2024 Live: कर्नाटक की इन तीन सीटों पर वोटों की गिनती की पूरी तैयारी

कर्नाटक की शिगगांव, संदूर और चन्नपटना विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज देर शाम तक आ जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के नतीजों का इंतजार

पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. जिला मुख्यालयों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर किसका होगा कब्जा?

गुजरात में वाव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. इसके नतीजे भी आज ही जारी होंगे.

Assembly Election Results 2024 Live: रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया है.

Assembly Election Results 2024 Live: पंजाब की इन तीन सीटों पर रहेगी नजर

पंजाब के डेरा बाबा नानक (गुरुदासपुर), गिद्दड़बाहा (मुक्तसर), बरनाला और चब्बेवाल( होशियारपुर) विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. जिला मुख्यालय पर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: सिक्किम में विधानसभा की 2 सीटों पर निर्विरोध जीते प्रत्याशी

सिक्किम में सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग सीट से बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए.

Assembly Election Results 2024 Live: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर टक्कर

मध्य प्रदेश की बुधनी (विदिशा) और विजयपुर (श्योपुर) विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहक्षेत्र है. यह सीट लंबे समय से भाजपा का गढ़ है. विजयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा ने वन मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग से आने वाले मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है.

Assembly Election Results 2024 Live: बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर टक्कर

बिहार की बात करें तो यहां गया की इमामगंज और बेलागंज, आरा की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनके नतीजे आज आएंगे. अलग-अलग जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों के नतीजों पर रहेगी नजर

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनू, रामगढ़(अलवर), दौसा, देवली-उनियारा(टोंक), खींवसर(नागौर), सलूम्बर  (उदरपुर) और चौरासी(डूंगरपूर) पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ. आज इन सभी के नतीजे घोषित होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. काउंटिंग के लिए झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर जिला मुख्यालयों पर इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: यूपी की इन 9 सीटों के आएंगे नतीजे

यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी ऐसे 9 विधानसभा सीटें हैं जहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इनके भी नतीजे आएंगे. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. वोटों की गिनती सुबह 8 से शुरू होगी.

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में ओवरऑल 66.05 प्रतिशत हुआ था मतदान

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुई वोटिंग में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था. चुनाव अधिकारी के अनुसार, नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना होगी, जहां 20 नवंबर को 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रदेश के कोल्हापुर जिले में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद गढ़चिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत रहा. मुंबई उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

Assembly Election Results 2024 Live: कई बड़े नामों की किस्मत का फैसला आज

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी. चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होगा.

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस बार 8 लाख अधिक मुंबईकरों ने किया मतदान

इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान मुंबई में मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में आठ लाख अधिक मुंबईकरों ने मतदान किया. 2019 में शहर में 50.5% मतदान हुआ, जबकि इस साल मतदान बढ़कर 55.5% हो गया. लगभग 1.02 करोड़ मतदाताओं के साथ, 5% की वृद्धि का मतलब है कि आठ लाख अतिरिक्त मतदाताओं ने इस बार वोट डाला. 2024 के लोकसभा चुनावों की तुलना में, जहां मुंबई में मतदान 54.1% था, इस विधानसभा चुनाव में 0.8% की वृद्धि देखी गई. यह छोटा सा प्रतिशत अंतर इस बार 1.8 लाख अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकेत देता है.

Assembly Election Results 2024 Live: यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही

यूपी में विधानसभा की 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.

Assembly Election Results 2024 Live: माहिम में मतगणना केंद्र पर तैयारी पूरी

महाराष्ट्र की माहिम में एक मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होने की उम्मीद है.





Assembly Election Results 2024 Live: मुंबई शहर की इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

मुंबई शहर में 10 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें धारावी (एससी), सायन कोलीवाड़ा, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवडी, बायकुला, मालाबार हिल, मुंबादेवी और कोलाबा शामिल हैं. इन पर सबकी नजर रहेगी.

Assembly Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों के साथ नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे

महाराष्ट्र में महायुति या महा विकास अघाड़ी (एमवीए) कौन मारेगा बाजी? महाराष्ट्र में कौन सा गठबंधन सरकार बनाएगा? नतीजे कुछ ही घंटों सबके सामने होंगे. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.

Assembly Election Results 2024 Live: आज तय हो जाएगा किसकी सरकार

महाराष्ट्र और झारखंड में अबकी बार किसकी सरकार? आज इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. आज मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. महाराष्ट्र में बीजेपी भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है तो वहीं झारखंड में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाएगा या झामुमो की अगुवाई वाला गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा.

बैकग्राउंड

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से जारी है. महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि 81 सीटों वाले झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ. दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आ रहे हैं. 


झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने के पक्ष में हैं. जबकि कुछ एग्जिट पोल झारखंड में त्रिशंकु और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार की संभावना भी जता रहे हैं.


2019 में कैसे थे नतीजे?

महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है. 2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी. 2019 में राज्य में शिवसेना और बीजेपी साथ चुनाव लड़ी थी. जबकि एनसीपी और कांग्रेस एक साथ चुनाव मैदान में थे. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला था. लेकिन सीएम चेहरे को लेकर दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई थी. हालांकि, ये सरकार 2.5 साल चली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और बीजेपी के समर्थन से सरकार में आ गए. बाद में एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई. अजित पवार खेमा शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए. 


2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. 81 सीटों वाले झारखंड में बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. पिछले चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं. 


झारखंड में कौन सी पार्टी किस गठबंधन में?


झारखंड में एनडीएम में बीजेपी 68, AJSU 10, JDU 2 और लोजपा-1 पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, INDIA गठबंधन में जेएमएम 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और लेफ्ट पार्टियां 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.


महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी किस गठबंधन में?


महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. राज ठाकरे की मनसे, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और AIMIM समेत छोटे दल भी चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 288 सीटों पर चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.


झारखंड विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल 2024
कुल सीटें- 81, बहुमत- 42





















































एजेंसीबीजेपी गठबंधनकांग्रेस गठबंधनअन्य
Axis My India25533
Matrize42-4725-301-4
People Pulse44-5325-375-9
Times Now JVC  40-44 30-401-1
सी वोटर्स   362619
चाणक्य45-5035-3803-05
भास्कर रिपोटर्स पोल37-4036-390-2

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल
कुल सीटें- 288, बहुमत के लिए- 145







































































एजेंसीबीजेपी गठबंधनकांग्रेस गठबंधनअन्य
Peoples Pulse175-19585-1127-12
चाणक्य स्‍ट्रैटिटीज152-160130-1388-10
P marq137-157126-1462-8
News 18- मैट्रिज 150-170110-1308-10
Poll Diary 122-18669-12112-29
भास्कर रिपोर्टस पोल125-140135-15020-25
इलेक्टोरल एज11815020
रिपब्लिक137-157126-1462-8
लोकशाही मराठी रुद्र128-142125-14018-23
एसएस ग्रुप127-135147-15510-13

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.