Vidhan Sabha Chunav Results 2024: कहां है शिवसेना-शिवसेना और NCP-NCP में कांटे की टक्कर, BJP-JMM में भी कड़ा मुकाबला, ये रहीं महाराष्ट्र और झारखंड की सारी VIP सीटें
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन साफ हो जाएगा कि कहां किसकी सरकार बन रही है.
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. 20 नंवबर को दोनों राज्यों में आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए थे. शनिवार सुबह वोटों की गिनती होगी और शाम तक सभी सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी. महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है. यहां कई सीटों पर शिवसेना-शिवसेना तो कहीं एनसीपी-एनसीपी के बीच टक्कर है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी मैदान में हैं.
जब साल 2019 में चुनाव हुआ था तब एक ही शिवसेना और एक ही नेशनलिस्टा कांग्रेस पार्टी (NCP) थी, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां दो-दो गुट में बंट गई हैं इसलिए मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है. कल तक जो एक-दूसरे के करीबी थे, वे आज आमने-सामने हैं. साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा गुट भारी पड़ा है. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में जेल जाने के बाद झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव आया. हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन सीएम बने, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में बड़ा उलटफेर भी हुआ. कुछ नेता बीजेपी से जेएमएम में गए तो कुछ ने JMM का साथ छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. ऐसे में दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे बेहद दिलचस्प होंगे. आइए जानते हैं दोनों राज्यों की वे वीआईपी सीटें जिन पर कड़ा है मुकाबला-
महाराष्ट्र की वीआईपी सीटें
वर्ली
मिलिंद मुरली देवरा- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
आदित्य ठाकरे- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
संदीप देशपांडे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)
बारामती
अजित पवार- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)
युगेंद्र पवार- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट)
नागपुर (दक्षिण पश्चिम)
देवेंद्र फडणवीस- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
कोपरी- पाचपाखाडी
एकनाथ शिंदे- शिवसेना (एकनाथ शिंद गुट)
माहिम
अमित ठाकरे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
सदा सरवणकर- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
महेश सावंत- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
साकोली
नाना पटोले- कांग्रेस
अविनाश ब्राह्मणकर- बीजेपी
इस्लामपुर
जयंती पाटिल- NCP (शरद पवार गुट)
निशिकांत पाटिल- NCP (अजित पवार गुट)
कामठी
सुरेश यादवराव भोईर- कांग्रेस
चंद्रशेखर बावनकुले- बीजेपी
येवला
छगन भुजबल- NCP (अजित पवार गुट)
माणिकराव शिंदे- NCP (शरद पवार गुट)
कराड (दक्षिण)
पृथ्वीराज चव्हाण- कांग्रेस
अतुल भोसले- बीजेपी
मानखुर्द-शिवाजीनगर
अबू आजमी- समाजवादी पार्टी
नवाब मलिक- NCP (अजित पवार गुट)
दिंडाशो
सुनील प्रभु- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)
संजय निरुपम- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
काणकवली
नितेश राणे- बीजेपी
संदेश भास्कर पारकर- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)
मंबुादेवी
शाइना एनसी- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
अमीन पटेल- कांग्रेस
बांद्रा पूर्व
जीशान सिद्दीकी- NCP (अजित पवार गुट)
वरुण सरदेसाई- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)
कर्जत जामखेड
रोहित पवार- NCP (शरद पवार गुट)
राम शिंदे- बीजेपी
ब्रह्मपुरी
विजय वडेट्टीवार- कांग्रेस
कृष्णलाल सहारे- बीजेपी
संगमनेर
बालासाहेब थोरात- कांग्रेस
अमोल खताल- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
मुंब्रा कलवा
जितेंद्र आव्हाड- NCP (शरद पवार गुट)
नजीब मुल्ला- NCP (अजित पवार गुट)
झारखंड की वीआईपी सीटें-
सरायकेला सीट
चंपाई सोरेन- BJP
गणेश महाली- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
गांडेय सीट
कल्पना सोरेन- JMM
मुनिया देवी- बीजेपी
बरहेट
हेमंत सोरेन- JMM
गमालियल हेम्ब्रम- बीजेपी
सिल्ली
सुदेश महतो- ऑल झारखड स्टूडेंट यूनियन पार्टी (AJSUP)
राम कुमार पाहन- बीजेपी
राजेश कच्छप- कांग्रेस
समुंदर पाहन- झारखड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
दुमका
सुनील सोरेन- बीजेपी
बसंत सोरेन- JMM
रांची
चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह- बीजेपी
महुआ माजी- JMM
जामताड़ा
सीता मुर्मू- बीजेपी
इरफान अंसारी- कांग्रेस
जमशेदपुर पूर्वी
पूर्णिमा साहू- बीजेपी
अजोय कुमार- कांग्रेस
पोटका
मीरा मुंडा- बीजेपी
सांजिब सरदार- JMM