Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय में चुनाव के दौरान हिंसा का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में है. विधानसभा चुनावों से पहले मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में चुनाव से पहले हुई हिंसा में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 31 समर्थकों को पुलिस ने गुरुवार (9 फरवरी) को गिरफ्तार किया है.
मेघालय पुलिस के अधिकारी ने इस गिरफ्तारी पर बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग एक गिरोह का हिस्सा हैं जिन्होंने फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चरबतापारा गांव में मंगलवार की रात को हंगामा किया था.
क्या बोली मेघालय पुलिस?
मेघालय पुलिस के पश्चिमी गारो हिल्स जिले के एसपी ने हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गये लोगों में तृणमूल कांग्रेस के 16 समर्थक और एनपीपी के 15 कार्यकर्ता शामिल हैं.
क्या बोला चुनाव आयोग?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि राज्य के कुल मतदान केंद्रों में से 747 को संवेदनशील और 399 अति संवेदनशील घोषित किए गये हैं, और चुनाव के लिए केन्द्रीय बलों की 119 कंपनियां तैनात की गई हैं.
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और इन मतों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी.