गुरुग्राम: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज गुरुग्राम में मतदान किया. विराट कोहली वोटिंग शुरू होने के तुरंत बाद पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. विराट को देखते ही मतदान केंद्र पर लोगों की निगाहें उनकी तरफ चली गई. कई लोगों ने विराट के साथ सेल्फी ली और विराट कोहली ने किसी को निराश नहीं किया.
बता दें कि विराट कोहली हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं. विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी वोटर आईडी की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या आप वोटिंग के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वह वोट करने जाएंगे.
विराट कोहली ने लोगों से भी अधिक से अधिक वोट करने की अपील की थी. बता दें कि विराट कोहली का अब अगला टारगेट 30 मई से शुरू हो रहा है क्रिकेट विश्व कप है. इस बार विश्व कप इंग्लैंड में हो रहा है और भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 जून को है.
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. यहां आज एक ही चरण में सभी 10 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर
बिहार: महाराजगंज में वोटिंग से पहले बवाल, RJD विधायक-BJP समर्थकों के बीच गोलीबारी में 2 जख्मी
छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य