(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मार्च में लॉन्च होगी Vivo V19 की सीरीज, फरवरी के अंत तक शुरु होगी प्री-बुकिंग
मोबाइल निर्माता कंपनी जल्द ही V19 की सीरीज लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसके लिए फरवरी के अंत तक प्री-बुकिंग भी शुरु कर रही है. बताया जा रहा है कि विवो V19 सीरीज की कीमत 20 से 30 हजार के बीच हो सकती है.
नई दिल्लीः मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपनी एक और नई स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि Vivo इस महीने के अंत में Vivo V19 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर सकती है. खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से ठीक पहले Vivo अपनी नई V19 सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है. Vivo V19 को Vivo V17 का अपग्रेड मॉडल बताया जा रहा है. इसके साथ ही Vivo V19 Pro को Vivo V17 Pro के अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V17 और Vivo V15 सीरीज की तरह ही वीवो V19 Pro बिक्री के मामले में वीवो V19 से आगे निकल सकता है.Vivo V19 Pro एक फुल व्यू एमोल्ड स्क्रीन के साथ आना वाला है. Vivo V19 Pro 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा. Vivo V19 Pro में डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है. Vivo V19 Pro में 4,500mAh क्षमता की लीथीयम आयन बैटरी है.
Samsung Galaxy A41 जल्द हो सकता है लॉन्च, सेल्फी के लिए मिलेगा 25MP कैमराबता दें कि पिछले साल फरवरी में विवो V15 सीरीज को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में विवो V15 Pro को 17 हजार 989 रुपए में लाया गया था. विवो ने इस सीरीज के तहत मार्च में विवो V15 को लॉन्च किया था. विवो V15 लॉन्च करने के सिर्फ छह महीने बाद, विवो ने V17 Pro को 25,920 रुपए में भारतीय बाजार में उतारा था. विवो ने V17 Pro को दो पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया था.