नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का मतलब ऑटोमैटिकली पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराना होगा. मौर्य थाणे के मीरा भायंदर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के लिए प्रचार कर रहे थे.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अगर लोग कमल के चिन्ह को दबाते हैं, तो इसका मतलब होगा कि पाकिस्तान पर परमाणु बम ऑटोमैटिकली गिर गया है. कृपया बीजेपी को वोट दें और महाराष्ट्र राज्य में एक बार फिर से अपनी पार्टी को जीत दिलाएं. मेरा मानना ​​है कि आगामी चुनावों में कमल जरूर खिलेगा.''


विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "देवी लक्ष्मी हथेली, साइकिल या घड़ी पर नहीं बैठती हैं, बल्कि वह कमल पर बैठती हैं. कमल के फूल की वजह से ही अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया. कमल विकास का प्रतीक है.'' महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, इनमें आधी से भी कम यानी कि 124 सीटों पर शिवसेना लड़ रही है. बाकी 164 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दल लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


शिखर सम्मेलन: ABP न्यूज़ से बोले राज ठाकरे- ED से नहीं पड़ेगा फर्क, मजबूत विपक्ष के लिए लड़ रहा हूं चुनाव


हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश


आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर राज ठाकरे बोले- भतीजा आशीर्वाद लेने नहीं आया लेकिन....