(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण में इस बार 1.21 प्रतिशत गिरा वोटिंग पर्सेंटेज, 2017 में मतदान बढ़ने पर हुआ था बीजेपी को फायदा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण का मतदान रविवार को खत्म हुआ. तीसरे चरण में कुल 61% मतदान हुआ है. इससे पहले 2017 के चुनाव की बात करें तो इन 59 सीटों पर 62.21 पर्सेंट वोटिंग हुई थी.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान रविवार को खत्म हुआ. तीसरे चरण में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 2017 के चुनाव की बात करें तो इन 59 सीटों पर 62.21 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो इस बार वोटिंग में 1.21 प्रतिशत की गिरावट आई है. अब अगर एक और चुनाव पीछे जाएं तो 2012 में इन्हीं 59 सीटों पर 59.79 फीसदी मतदान हुआ था. यानी 2017 में वोटिंग में 2.42 पर्सेंट का इजाफा हुआ, जबकि इसके पांच साल बाद इस बार फिर गिरावट देखी गई.
वोटिंग बढ़ने पर विपक्षी दलों को फायदा
अब अगर आप इन 59 सीटों की समीक्षा पिछले तीन चुनावों के आधार पर करें तो पाएंगे कि जिस बार वोट प्रतिशत बढ़ा, उस बार विपक्षी दलों को लाभ हुआ है. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इन 59 सीटों में से 37 सीटें मिली थीं, जबकि 2017 में बीजेपी को 59 में से 41 सीटें मिली थीं.
पहले फेज की स्थिति
यूपी में पहले फेज में वेस्टर्न यूपी की 58 सीटों पर मतदान हुआ था. इस दौरान 62.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2017 से इसकी तुलना करें तो तब इन 58 सीटों पर करीब 63.75 फीसदी मतदान हुआ था. यानी इस बार 1.2% की गिरावट आई. 2012 में वेस्टर्न यूपी की 58 सीटों पर 61.03 फीसदी मतदान हुआ था. इसका मतलब कि 2017 में करीब 2% वोटिंग बढ़ी.
दूसरे चरण का हाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की बात करें तो 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में इन 55 सीटों पर 65.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछले चुनाव की तुलना में यह करीब 1.1% कम है. 2012 में इन 55 सीटों पर 65.17% वोटिंग हुई थी. यानी 2017 में मतदान में करीब 0.36% की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें
'गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकाल देगी', लखनऊ में अखिलेश यादव बोले- काका गए तो बाबा भी जाएंगे
उत्तर प्रदेश में कितना मायने रखता है जाति का मुद्दा, यहां समझिए जाति समीकरण का गणित