नई दिल्लीः देश का सियासी पारा पूरी तरह से चुनावी मूड में दिखने लगा है. सभी पार्टियां जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी बढ़त बनाने की जुगत में जुटे हुए हैं. कोई मीम बनाकर किसी की पोल पट्टी खोल रहा है तो कोई किसी के पुराने वादों को याद दिलाकर. कई पार्टियां और नेता अपने किए गए काम को ग्राफिक्स के जरिए लोगों को दिखा रहे हैं तो कई लोग अपने नेता के समर्थन में गाना गाकर उन्हें दोबारा वोट देने की अपील कर रहे हैं.


इसी क्रम में कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम क्षेत्रिय दल अपनी पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर वोट की अपील करते दिख रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता अपने नेता के लिए रैप बनवाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं तो कुछ कलाकार खुद अपने चहेते नेता के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.


अभी हाल ही में 'बंदा अपना सही है' टाइटल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोदी के कार्यों का गुणगान किया जा रहा है. वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपना घर परिवार छोड़कर देश की विकास के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.



इस वीडियो में कहा जा रहा है, ''1.25 करोड़ लोगों को पीएम ने अपना परिवार माना है. देश के लिए काफी कुछ सोचता है. दिन भर में 18 घंटे काम करता है. कोई छुट्टी भी नहीं लेता है. देश के हर तबके लोगों से मिलता है. अमीरी और गरीब की खाई को यह बंदा भर रहा है.''


वीडियो में कहा जा रहा है, ''चाय वाले ने ये कैसी चाय है पिलाई है जाग उठा यह देश कर दी जर्म्स की धुलाई. न खाता, न खाने देता. न थकता, न थमता, न रुकता, सही है. फोजियों की फिक्र करता बंदा अपना सही है. जो भी तुम कह लो बंदा अपना सही है.''


इसके अलावे कई ऐसी कई लाइने हैं जो कि न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान तो करता है साथ ही दोबारा केंद्र की सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील भी करता है. इस वीडियो को बीजेपी ने अपने फेसबुक हैंडल से शेयर किया है.


16वीं लोकसभाः कौन सांसद रहे हर दिन सदन में उपस्थित, तो कौन रहे सबसे ज्यादा गायब


न केजरीवाल हारे, न एलजी जीते: SC के तीन जजों के पास गया अफसरों का मामला