Wayanad By Elections: केरल के वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का अभियान तेज हो गया है, लेकिन प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ कर्मियों के बीच झड़प हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रैली के दौरान प्रियंका गांधी जनता के बीच पहुंची हुई थीं, जबकि उनके समर्थक नारे लगा रहे हैं. उसी समय कांग्रेस का एक कार्यकर्ता सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों से उलझ जाता है. कार्यकर्ता के सीआरपीएफ से भिड़ने के बाद पार्टी के अन्य कार्यकर्ता माहौल को ठंडा करने के लिए बीच में पहुंच गए और उस कार्यकर्ता को सीआरपीएफ अधिकारी से दूर ले गए.
अंतिम चरण में पहुंचा प्रियंका गांधी का प्रचार
वायनाड लोकसभा उपचुनाव से कांग्रेस उम्मीदवार, प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रसिद्ध थिरुनेल्ली महा विष्णु मंदिर का दौरा करके वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रचार के अंतिम चरण की शुरुआत की. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने उनको आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों के लिए लड़ेंगी, जैसे वह बाकी सभी के लिए लड़ती हैं.
ईसाई समुदाय के कई लोगों से भी मिली प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "लोगों ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. मैं यहां चुनाव प्रचार करके बहुत खुश हूं. मैं ईसाई समुदाय के कई लोगों से मिल रही हूं और उनकी मांगों के लिए लड़ूंगी, जैसे मैं बाकी सभी के लिए लड़ रही हूं. मैं उनसे चर्चा करूंगी, ठीक से समझूंगी और उनका समर्थन भी करूंगी."
सचिन पायलट भी पहुंचे थे वायनाड
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा की ऐतिहासिक जीत का दावा किया था. प्रियंका मे कहा था कि वह संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए कठिन दिन लेकर आएंगी.
13 नवंबर को होगा मतदान
वायनाड उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और प्रचार सोमवार को समाप्त होगा. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में जीत के बाद राहुल गांधी की ओर से वायनाड सीट खाली करने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 9 साल की लड़कियों से शादी कर सकेंगे इस मुस्लिम देश के पुरुष, विवाह कानून में संशोधन की तैयारी में सरकार