Wayanad Lok Sabha Seat By Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव 13 नवंबर को होगा और इसका नतीजा 23 नंवबर को आएगा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, एक केरल की वायनाड और दूसरी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से. वो दोनों ही सीटों से चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया. ऐसे में वायनाड को एक सांसद की जरूरत थी. अब उनकी जगह कांग्रेस ने वायनाड में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को हराकर राहुल गांधी ने जीती थी सीट
इससे पहले जून में, राहुल गांधी ने वायनाड में उल्लेखनीय चुनावी प्रदर्शन किया था. हाल ही में हुए आम चुनावों में उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराकर निर्णायक जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को 6,47,445 वोट मिले, जबकि एनी राजा को 2,83,023 वोट मिले. बीजेपी के के. सुरेंद्रन 1,41,045 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
2019 में राहुल गांधी वायनाड से बने थे सांसद
2019 में, राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की और उनकी हालिया जीत ने निर्वाचन क्षेत्र से उनकी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. क्षेत्र में उनके नेतृत्व और लोकप्रियता ने व्यापक समर्थन हासिल किया है, जिससे राजनीतिक पर्यवेक्षक यह देखने के लिए कड़ी नजर रख रहे हैं कि क्या प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी उपचुनाव में अपने भाई की सफलता को दोहरा सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका गांधी को इस सीट से जीत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड में सियासी जमीन तैयार कर रहे राहुल, अब कर दिया ये बड़ा ऐलान