Wayanad By-Elections: 'गांधी फैमिली के लिए ये सीट सिर्फ...', प्रियंका गांधी का नाम ले बोलीं BJP की नाव्या हरिदास, किया बड़ा दावा!
Wayanad By Election: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार नाव्या हरिदास ने कहा कि गांधी परिवार के लिए वायनाड तो बस विकल्प है.
Wayanad By Elections 2024: दक्षिण भारत के केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार नाव्या हरिदास ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को बताया कि गांधी परिवार इस निर्वाचन क्षेत्र को महज एक विकल्प या दूसरी सीट के रूप में देख रहा है और इस क्षेत्र के लोगों को अब यह बात समझ आ गई है.
कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रहीं नाव्या हरिदास ने कहा कि वायनाड के मतदाता ऐसा नेता चाहते हैं जो उनके लिए खड़ा हो और उनकी समस्याओं का समाधान करे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह बोलीं कि जहां तक पूरे देश का सवाल है तो प्रियंका गांधी वाड्रा कोई नया चेहरा नहीं हैं पर वायनाड के लिए वह नई हैं.
गांधी परिवार ने छोड़ दिया वायनाड निर्वाचन क्षेत्र
नाव्या हरिदास ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी परिवार के प्रतिनिधि के रूप में आ रही हैं, जो संसद में वायनाड के मुद्दों को उठाने में विफल रहा है. वायनाड के लोगों ने इस विश्वास के साथ राहुल गांधी को जनादेश दिया था कि वह अगले पांच साल तक उनके साथ रहेंगे, लेकिन जब उन्हें रायबरेली को पास रखने का मौका मिला तो गांधी परिवार के वारिस ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दिया.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का बढ़ेगा वोट प्रतिशत
वायनाड से बीजेपी कैंडिडेट ने कहा कि वायनाड के लोगों को अब यह एहसास हो गया कि इस निर्वाचन क्षेत्र को गांधी परिवार सिर्फ एक दूसरी सीट या विकल्प के रूप में देखता है. उनकी उम्मीदवारी काफी आश्चर्यजनक है और उन्होंने ये भी विश्वास जताया कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान वायनाड में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ेगा.
भाजपा ने एक दिन पहले जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न राज्यों में आगामी उपचुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी की युवा महिला नेता नाव्या हरिदास को इस महत्वपूर्ण सीट के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया.
यह भी पढ़ें- West Bengal Assembly By-Elections 2024: 6 सीटों पर ममता बनर्जी की TMC ने उतार दिए कैंडिडेट्स, देखें- पूरी लिस्ट