Wayanad Bypoll: वायनाड उपचुनाव से पहले ऐसा क्या हुआ, जो दर्ज हो गया राहुल-प्रियंका गांधी पर केस
By Election: केरल में वायनाड उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस जांच कर रही है.
![Wayanad Bypoll: वायनाड उपचुनाव से पहले ऐसा क्या हुआ, जो दर्ज हो गया राहुल-प्रियंका गांधी पर केस wayanad bypolls 2024 police register case food kits with rahul priyanka gandhi photos election 2024 Wayanad Bypoll: वायनाड उपचुनाव से पहले ऐसा क्या हुआ, जो दर्ज हो गया राहुल-प्रियंका गांधी पर केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/2cc3c19ba8defc96f426a544d111ca0117311394977111123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wayanad By Election: केरल के वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. इस बीच स्थानीय पुलिस ने शनिवार यानि आज वायनाड में खाद्य किट्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरों के संबंध में मामला दर्ज किया है. ये मामला चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस की ओर से राज्य में होने वाले उपचुनाव से पहले करीब 30 किट्स जब्त करने के बाद दर्ज किया गया है.
कांग्रेस अधिकारियों ने बताया कि ये किट्स 30 जुलाई को आई भूस्खलन त्रासदी के पीड़ितों के लिए तैयार किया गया था. वहीं सत्ताधारी लेफ्ट फ्रंट ने आरोप लगाया कि ये किट्स वोटरों को प्रभावित करने के लिए बांटी जा रही थीं. जानकारी के मुताबिक इन किट्स में चाय, चीनी और चावल जैसे सामान्य खाद्य सामग्री शामिल थी.
कर्नाटक के सीएम की तस्वीर भी शामिल
पीटीआई के सूत्रों के अनुसार इन किट्स में राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तस्वीरें भी शामिल थीं. पुलिस प्रशासन ने यह पुष्टि की कि इन किट्स के पीछे का उद्देश्य और चुनाव पर उनके प्रभाव की जांच तेजी से की जा रही है.
प्रियंका गांधी के लिए महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबला
प्रियंका गांधी जो यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में प्रियंका का मुकाबला सीपीआई के सत्यन मोकेरी और बीजेपी की नव्या हरिदास से है. ये उपचुनाव महत्वपूर्ण तब हो गया था जब राहुल गांधी ने ये सीट छोड़ दी और अपने दोनों लोकसभा सीट में से रायबरेली को चुना. ऐसे में इन खाद्य किट्स की जब्ती ने वायनाड उपचुनाव में एक नई राजनीतिक लड़ाई का रूप ले लिया है. किट्स का जब्त किया जाना और कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों का विवाद चुनावी मौसम में चर्चा का विषय बन गया है, जिससे राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के बाद करोड़ों के कैश की हेरफेर, मुंबई पुलिस ने जब्त किए 280 करोड़ रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)