Wayanad Loksabha Seat By Election: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी. प्रियंका के नामांकन के दौरान उनके साथ उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.


बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट पर जून में हुए चुनाव में राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी जीत हासिल की थी. ऐसे में उन्होंने बाद में वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को यहां मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उप चुनाव में कांग्रेस ने यहां से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.


CPI ने भी उतारा अपना उम्मीदवार


वायनाड सीट पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी प्रियंका गांधी के खिलाफ वाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे. सीपीआई की राज्य परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. सीपीआई महासचिव डी. राजा की पत्नी एनी राजा पहले वायनाड लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


आम चुनावों में क्या था नतीजा


अप्रैल-मई में हुए लोकसभा आम चुनाव में वायनाड सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी को 6 लाख47 हजार 445 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर वाम मोर्चा की उम्मीदवार एनी राजा को 2 लाख 83 हजार 23 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बीजेपी के के. सुरेंद्रन थे, जिन्हें 1 लाख 41 हजार 45 वोट मिले थे.


2019 में भी राहुल गांधी ने दर्ज की थी जीत


2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस के राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. तब राहुल गांधी को कुल 7 लाख 6 हजार 367 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर वाम मोर्चा से सीपीआई प्रत्याशी पी.पी सुनीर को 2 लाख 74 हजार 597 वोट मिले थे.


ये भी पढ़ें


'शेख हसीना को वापस नहीं भेजा तो...', बांग्लादेश सरकार ने दी भारत को वॉर्निंग