हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर ने किया सरकार बनाने का दावा, कहा- मैं आशावादी हूं
मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ''मैं आशावादी हूं और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.'' सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि मनोहर लाल खट्टर कल दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. बीजेपी अब निर्दलीय विधायकों की ओर देख रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा के चुनाव में बीजेपी ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया था लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी बहुमत से भी दूर रह गई. अब बीजेपी को भरोसा है कि निर्दलीयों के सहारे एक बार फिर हरियाणा में सरकार बन जाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए हैं. वो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद खट्टर ने सरकार बनाने का दावा किया है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ''मैं आशावादी हूं और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.'' सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि मनोहर लाल खट्टर कल दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.
निर्दलीय विधायकों की ओर देख रही है बीजेपी
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायक चाहिए. लेकिन बीजेपी पास सिर्फ 40 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी अब निर्दलीय विधायकों की ओर देख रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनेलो और गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली है. इस चुनाव में निर्दलीय ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में इस वक्त जेजेपी और निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें-
हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में हैं छोटे दल और निर्दलीय, जानिए- किसके पास हैं कितनी सीटें?