नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को बड़ा एलान किया है. कमल हासन का कहना है कि उनकी मक्कल नीधि मय्यम पार्टी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि खुद कमल हासन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह अभी साफ नहीं है.


पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कमल हासन ने कहा, "पार्टी संसदीय चुनाव लड़ेगी. मैं भी चुनाव लड़ूंगा. 40 सीटों (तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक) के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी."


किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने का एलान करते हुए हासन ने कहा, "पार्टी उन लोगों के साथ नहीं जुड़ेगी जो तमिलनाडु का डीएनए बदलने को लेकर उग्र हैं." उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए बातचीत करने से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि पार्टी 20 विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव लड़ने को लेकर चुनाव की घोषणा होने पर फैसला लेगी.


आपको बता दें कि तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा की सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में जया ललिता की पार्टी एआईएडीएमके 39 में से 37 सीटें जीती थी, जबकि 2 सीटें एनडीए के हिस्से में गई थी. 16वें लोकसभा चुनाव में डीएमके और कांग्रेस को राज्य में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.


कमल हासन के अलावा दक्षिण के एक और पॉपुलर नेता रजनीकांत भी राजनीति में आने का एलान कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रजनीकांत की पार्टी भी राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि रजनीकांत की ओर से इस बारे में अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है.