West Bengal By-Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) भले ही यूपी उपचुनाव, कर्नाटक उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आए शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाती दिख रही है, लेकिन उसके लिए पश्चिम बंगाल से अच्छी खबर नहीं है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी को बहुत बड़ा झटका दिया है.


यहां विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे और सभी 6 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) आगे चल रही है. बड़ी बात ये है कि बीजेपी प्रत्याशियों और टीएमसी उम्मीदवारों के बीच वोट का बड़ा गैप है. टीएमसी का कहना है कि वह सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. जनता से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है.


इन सीटों पर हुआ था उपचुनाव


बता दें कि पश्चिम बंगाल की नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से पांच सीटें दक्षिण बंगाल में टीएमसी के गढ़ में हैं, जबकि मदारीहाट राज्य के उत्तरी हिस्से में भगवा गढ़ बना रहा है. 2021 में यह सीट भाजपा ने जीती थी. 2024 के लोकसभा चुनावों में सीटें जीतने वाले विधायकों के इस्तीफे के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र खाली हो गए. उपचुनाव की जरूरत पड़ी. 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में करीब 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ था.


लोकसभा चुनाव में भी लगा था झटका


बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका दिया था. तब टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 29 पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को यहां 12 सीटों पर जीत मिली थी. उसका यह प्रदर्शन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से खराब था. एक सीट पर कांग्रेस विजयी रही थी.


विधानसभा चुनाव 2021 में भी मिली थी निराशा


भारतीय जनता पार्टी 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और सत्ता में आने के दावे करती थी. कई एग्जिट पोल में भी ऐसा बताया गया था, लेकिन नतीजों के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. उस वक्त टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से 215 सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 77 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. 2 सीटों पर अन्य का कब्जा था.


ये भी पढ़ें


Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NDA की सुनामी, झारखंड में JMM गठबंधन की आंधी