पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी दफ्तर में आगजनी, टीएमसी समर्थकों पर लगा आरोप
टीएमसी के समर्थकों ने बीजेपी के दफ्तर में आगजनी के आरोपों को खारिज किया है. राज्य में टीएमसी को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इससे टीएमसी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
![पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी दफ्तर में आगजनी, टीएमसी समर्थकों पर लगा आरोप West bengal Election Results 2021 Fire in BJP office in Hooghly West Bengal BJP accuses TMC supporters पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी दफ्तर में आगजनी, टीएमसी समर्थकों पर लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/378631dd89c0deb572c91643787c78cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी स्पष्ट बहुमत प्राप्त करती दिखाई दे रही है. इसी बीच शाम 5:30 बजे के आसपास हुगली के आरामबाग स्थित बीजेपी ऑफिस में आगजनी का मामला सामने आया है. बीजेपी का आरोप है कि यह आगजनी टीएमसी के समर्थकों ने की है. वहीं टीएमसी ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर आगजनी का वीडियो शेयर कर टीएमसी पर निशाना साधा है.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर हुगली में हुई आगजनी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. 22 सेकंड के इस वीडियो में बीजेपी ऑफिस में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजे आने के बाद टीएमसी के गुंडों ने आरामबाग में बीजेपी के पार्टी कार्यालय को जला दिया. क्या अगले 5 वर्षों तक बंगाल को इसी स्थिति से गुजरना पड़ेगा?'
After results for West Bengal assembly came in, TMC goons burnt down BJP’s party office in Arambagh... Is this what Bengal will have to suffer for the next 5 years? pic.twitter.com/5GBKLmirGQ
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 2, 2021
बंगाल में वोटों के दौरान भी हुई थी हिंसा
बंगाल में चुनावों के दौरान भी कई जगह हिंसा हुई थी. इसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई थी. बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हिंसक झड़प देखने को मिलीं. अक्सर बीजेपी और टीएमसी के बीच एक दूसरे के खिलाफ हिंसा करने के आरोप लगते रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बंगाल में बीजेपी के कई बड़े चेहरे पीछे, अभी तक के रुझानों की पांच बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)