West Bengal Lok Sabha Elections Exit Poll: पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा लोकसभा सीटे हैं. बंगाल में लोकसभा सीटों की संख्या 42 है, जिसके लिए बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाम दल जोर लगा रहे हैं. यहां छह चरण में 34 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब बारी सातवें चरण की है, जिसमें आठ सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. सातवें चरण के लिए वोटिंग एक जून को होगी. 


पश्चिम बंगाल में पिछली बार बीजेपी को 18, टीएमसी को 22 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. नतीजों के बाद ही इस बात की जानकारी सामने आ पाएगी कि इस राज्य में किस दल को कितनी सीटें मिलने वाली हैं. हालांकि, उससे पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव का एग्जिट पोल कहां देखा जा सकता है. इस सवाल का जवाब आपको इसी खबर में मिलेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप एग्जिट पोल कहां देख सकते हैं. 


कहां देखें पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल?


दरअसल, जनता के मन में क्या चल रहा है, इसे जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए सर्वे यानी एग्जिट पोल किया है. एक जून, 2024 को शाम छह बजे आखिरी वोटिंग होगी और फिर शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल दिखाए जा सकेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के तहत 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से 1 जून 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन लगाया गया है. 


पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल को एबीपी न्यूज के टीवी चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और चैनल के यूट्यूब पेज पर भी एग्जिट पोल का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. इसमें एक्सपर्ट और राजनीतिक विश्लेषक भी हिस्सा लेंगे, जो अपनी राय रखेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा, जिसका प्रसारण भी आप एबीपी न्यूज पर देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: यूपी की 80 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल कब और कैसे देखें? जानें सब कुछ