West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव जारी है, ये प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान शुरू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 13 लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्नी अनुराग ठाकुर ने पंचायत चुनाव में हिंसा की खबरों पर सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए उन पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. 


अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही हिंसा शुरू हो जाती है. चुनाव जीतने के लिये ममता बर्नजी और उनकी पार्टी टीएमसी किसी भी हद तक गिर सकते हैं. उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि आखिर उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि राज्य में चुनाव के दौरान हत्या, हत्या और हत्या होती है. इतना ही नहीं ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और लेफ्ट संगठनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि अब इस हिंसा पर कांग्रेस और अवार्ड वापसी गैंग क्यों चुप हैं. 


'लोकतंत्र की हत्या करती है ममता सरकार'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा होते ही वहां पर लोकतंत्र की हत्या की शुरुआत हो जाती है. उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों के साथ मारपीट, गोलीबारी, बम धमाके आगजनी ये सभी आम बातें हो जाती हैं. उन्होंने कहा ऐसा पहली बार नहीं है ममता सरकार में आपको इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. 


सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "ममता बनर्जी जी की सरकार में पुलिस प्रशासन के चलते लोगों के उपर कोई कार्रवाई नही होती है. टीएमसी सरकार में मतपेटियां लूट ली जाती है, और लोकतंत्र को कुचल कर उसकी हत्या कर दी जाती है.


'फिर भी राहुल गांधी मिला रहे हैं हाथ'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसी दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि जिस ममता बनर्जी की सरकार में लोग चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं उसी सरकार से राहुल गांधी हाथ मिला लेते हैं. उन्होंने कहा कि आखिर राहुल गांधी की ऐसी क्या मजबूरी है जिससे राहुल पश्चिम बंगाल की हिंसा पर कुछ भी नहीं बोलते हैं. 


पश्चिम बंगाल की हिंसा पर क्यों चुप है कांग्रेस के नेता?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या लोकतंत्र की हत्या पर राहुल गांधी जी कुछ बोलेंगे, मल्लिकार्जुन जी कुछ कहेंगे, विपक्षी पार्टियों के और नेता कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि क्या वो लोग बोलेंगे जो कभी अवार्ड वापसी की बात करते थे. उन्होंने कहा कि क्या इन सब लोगों को यहां पर लोकतंत्र की हत्या होती नही दिखाई दे रही है?


ये भी पढ़ें-West Bengal Panchayat Election 2023 Live: बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के बीच जबरदस्त हिंसा, कई जिलों में बीती रात से अबतक 13 लोगों की मौत