West Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल में चुनाव से पहले हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद पहुंचे, लिया जायजा
West Bengal Panchayat Election 2023: चुनाव से पहले राज्य में हुई हिंसा में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को मुर्शिदाबाद पहुंचे.
West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राज्य में पंचायत चुनाव से एक दिन पहले हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए शुक्रवार को मुर्शिदाबाद पहुंचे. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल दिन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि राज्यपाल शुक्रवार (07 जुलाई) की सुबह ट्रेन से जिला मुख्यालय बेरहामपुर पहुंचे और शाम को कोलकाता रवाना होने से पहले उनके कुछ स्थानों पर जाने की संभावना है.
मतदान के पहले 18 की मौत
राज्यपाल बोस डोमकल, खारग्राम, नवग्राम और बेलडांगा जाएंगे. इन स्थानों पर ग्रामीण चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच झड़प की खबरें आई थीं. पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले करीब 18 लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी है.
'राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नहीं किया सही तरीके से काम'
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में हिंसा की ताजा घटना हुई है. राज्यपाल इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर, कैनिंग और बसंती तथा कूचबिहार जिले में गए थे, जहां राजनीतिक दलों के बीच झड़पें हुई थीं.
बोस ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि राज्य के निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा पंचायत चुनावों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा से चुनाव के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था.
राज्यपाल ने सिन्हा को मतदान के दिन लोगों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने का आदेश दिया है. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. अधिकारियों के अनुसार,राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है.
822 कंपनियां तैनात
हिंसा की इन घटनाओं के बाद राज्य में मतदान के दिन के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सीएपीएफ, एसएपी और आईआरबी की कुल 822 कंपनियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. चुनाव के लिए 61,636 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं जिसमें से सिर्फ 61,108 बूथों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब 5.67 करोड़ लोग त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में मतदान करने के पात्र हैं,जिसमें जिला परिषद,पंचायत समिति और ग्राम पंचायत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: WB Panchayat Elections 2023: पंचायत चुनाव से एक दिन पहले बंगाल में हिंसा, कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या