West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई पंचायत चुनाव हिंसा की वजह से काफी सुर्खियों में है. ऐसे में राज्य के दो शीर्ष बीजेपी नेताओं ने रविवार (16 जुलाई) को भविष्यवाणी की है. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार अगले पांच-छह महीने के भीतर गिर सकती है.
उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सदस्य और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे तर्क बताए बिना कहा, "मैं गारंटी दे सकता हूं कि वर्तमान राज्य सरकार पांच-छह महीने से अधिक नहीं चलेगी" उन्होंने राज्य में संविधान के आर्टिकल 355 लगाने की भी मांग की.
'गिर सकती है टीएमसी सरकार'
शांतनु ठाकुर की ओर से यह भविष्यवाणी करने के कुछ घंटों बाद, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट से पार्टी के लोकसभा सदस्य सुकांत मजूमदार ने भी कुछ विस्तार से इसी तरह की भविष्यवाणी की. मजूमदार ने कहा, "राज्य सरकार पांच-छह महीने के भीतर किसी भी समय गिर सकती है. राज्य सरकार कैसे काम करती है? यह निर्वाचित विधायकों के समर्थन के कारण है. यह संभव है कि कभी भी विधायकों का एक समूह अपना समर्थन वापस ले ले."
मजूमदार ने इसके साथ ही आर्टिकल 355 की बात की. उन्होंने पंचायत चुनाव में हुई व्यापक हिंसा का हवाला देते हुए राज्य में संविधान के आर्टिकल 355 लगाने की फिर मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि बंगाल की मौजूदा स्थिति पर केंद्र सरकार के दखल की जरूरत है. मजूमदार ने बताया, "मान लीजिए कि कोई जन आंदोलन है और दबाव के कारण विधायकों का एक समूह इस्तीफा दे देता है. यह एक और संभावना है." उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कोई भी संभावना कभी भी सामने आ सकती है.
क्या है आर्टिकल 355?
संविधान का आर्टिकल 355 आपातकालीन प्रावधानों का हिस्सा है जो संविधान के भाग XVIII में शामिल है. जिसमें कहा गया है कि "केंद्र का यह कर्तव्य होगा कि वह बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से प्रत्येक राज्य की रक्षा करें, साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करे कि प्रत्येक राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार कार्य करें.
टीएमसी ने किया पलटवार
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसी तरह के कई अनुमान लगाए थे. उन्होंने कहा, "अब वे समय बताकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. उन्हें ऐसी भविष्यवाणियां करने दीजिए. उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे. बीजेपी का पश्चिम बंगाल में कोई जनाधार नहीं है."