West Bengal Panchayat Election 2023 Counting: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है, कुल 73,887 हजार सीटों के लिए आज शाम तक नतीजे आएंगे. इस बीच बंगाल के डॉयमंड हार्बर से एक बड़ी खबर सामने आई है. अंग्रेजी वेबसाइट टीओआई के मुताबिक, डायमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस जगह पर मतों की गणना हो रही है.
डायमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है ये घटना दो मतगणना एजेंटों के बीच हुई झड़प के बाद हुई. जिसमें दोनों के बीच काउंटिंग सेंटर्स में प्रवेश करने को लेकर बहस हुई थी.
इसी बात को लेकर हुई तनातनी
फकीरचंद कॉलेज मतगणना केंद्र पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी जा रही है. यह मामला उस समय शुरू हुआ जब विपक्षी पार्टी के एजेंटों को मतगणना केंद्र में जाने नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद दोनों एजेंटों के बीच इसी बात को लेकर तनातनी होने लगी और मामला बढ़ गया.
विपक्षी पार्टियों के एजेंटों का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता ने उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश से वंचित कर दिया है. हांलाकि बूथों के अंदर वोटों की गिनती शांति और अच्छे माहौल में किया जा रहा है. काउंटिंग सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ राज्य के पुलिसकर्मी तैनाती हैं.
आज है नतीजों के दिन
राज्य के ग्रामीण इलाकों की कुल 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले थे. जिसमें 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. चुनाव के दौरान कई बूथों पर व्यापक हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूटी गईं, आग लगा दी गई. इसके बाद उन 19 जिलों के करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर सोमवार (10 जुलाई) को पुनर्मतदान हुआ जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. जबकी आज मंगलवार को बंगाल के सभी सीटों के नतिजे शाम तक आएंगे.
ये भी पढ़ें- Bengal Panchayat Election Results 2023 Live: बंगाल में नतीजों के दिन भी तनाव, शुरुआती रुझानों में TMC की बल्ले-बल्ले