West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर हो रहे विवाद के बाद एक बार फिर से राज्य में मतदान की प्रक्रिया जारी है. राज्य चुनाव आयोग की घोषणा के बाद सोमवार (10 जुलाई) को कुल 696 बूथों पर पुनर्मतदान किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग और बीएसएफ के अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है. 


अधीर रंजन चौधरी ने इस चिट्ठी के जरिए राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक स्थिति पर चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पत्र में पुनर्मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया. पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग की गई थी जिसमें कई बूथों पर तोड़फोड़ के साथ मतपेटियों में आग लगा दी गई थी. पंचायत चुनाव की घोषणा से लेकर अबतक कुल 36 लोगों की जान जा चुकी है. 


'पर्याप्त सुरक्षा बलों की हो तैनाती'
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव में हिंसक स्थिति को लेकर कहा कि राज्य में पुनर्मतदान के दिन कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. कांग्रेस सांसद ने राज्य के हालात को देखते हुए अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने फिर से हो रहे मतदान में अधिक सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर बीएसएफ के पूर्वी कमान के आईजी को भी पत्र लिखा है.


अधीर रंजन चौधरी ने बीएसएफ अधिकारी से राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान, हिंसा में मारे गए 19 लोगों और अस्पताल में भर्ती हुए और सैकड़ों घायल लोगों की भी बात की. चौधरी ने अधिकारियों से मतदान के दिन इस तरह की घटनाओं को रोकने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए. 


बंगाल के गवर्नर गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा की निंदा करते हुए कहा था कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं होगा. इसके साथ ही सोमवार (10 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर मुलाकात करेंगे.


पश्चिम बंगाल में 696 बूथों पर मतदान किया जा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ है, उसके बाद मालदा में 109 बूथ, नादिया में 89 बूथों पर तो कूच बिहार (53), उत्तर 24 परगना (46), उत्तर दिनाजपुर (42), दक्षिण 24 परगना (36), पूर्व मेदिनीपुर (31) और हुगली में 29 बूथों पर फिर से मतदान जारी है.


ये भी पढ़ें- WB Panchayat Election 2023 Voting Live: पश्चिम बंगाल में 697 बूथों पर आज फिर होगा मतदान, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला