Bengal Panchayat Election 2023 News: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हो रहे हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार (8 जुलाई) को कहा कि चुनाव मतपत्रों से होने चाहिए, गोलियों से नहीं. उन्होंने कहा, 'इस दिन को लोकतंत्र के लिए "सबसे पवित्र" माना जाना चाहिए.'


राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त हिंसा देखने को मिल रही है. बीते रात से अबतक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई मतदान केंद्रों पर बूथ को लूट लिया गया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं एवं उम्मीदवारों से बातचीत की. 


गवर्नर ने लोगों से वोट करने की अपील की 
राज्यपाल सीवी आनंद बोस इससे पहले सुबह नॉर्थ 24 परगना में अपना वोट डालने के लिए गए. इस दौरान कुछ सीपीआई (एम) के उम्मीदवारों ने उन्हे रोककर चिंताओं को बताया. राज्यपाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैं सुबह से ही मैदान में हूं...लोगों ने मुझसे अनुरोध किया और रास्ते में मेरे काफिले को रोका. उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाने देने के बारे में बताया."


गवर्नर ने आगे कहा कि इस परिस्तिथि को देखकर हम सभी को चिंता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है. बोस ने चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का दौरा किया. गवर्नर ने हिंसा की घटनाओं पर कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है, इसे लेकर पूरी सिविल सोसाइटी को सोचना चाहिए. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलें और वोट करें. बोस ने कहा, 'आज किसी पर आरोप लगाने का दिन नहीं है, आज अपने लोगों को सुरक्षित रखने का दिन है.'


हिंसा के बीच पार्टी का एक दूसरे पर आरोप
राज्य में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों से मतपेटी और मतपत्र लूटने के साथ-साथ तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आईं. चुनाव के दौरान कूच बिहार जिले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी. वहीं बीजेपी ने राज्य के सत्तारूढ़ टीएमसी पर घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगाया है. 


बीजेपी प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में रक्तपात हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी उम्मीदवार ने उत्तर 24, परगना जिले में एक निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार की हत्या कर दी. बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी केवल हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग की भाषा जानती है. मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम  के साथ-साथ राज्य के चुनाव आयुक्त इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं.


वहीं पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने केंद्रीय बलों पर कहा कि ये "नागरिकों की रक्षा करने में विफल" क्यों हैं. पांजा ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है, दो को गोली मार दी गई है. गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव एक ही चरण में चल रहे हैं, वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी. 


ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: बूथ कैप्चरिंग, बैलेट बॉक्स चोरी, हिंसा में 11 की मौत... जानें बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग वाले दिन क्या-क्या हुआ