WB Panchayat Election 2023 Highlights: 5 बजे तक 66.94 फीसदी वोटिंग, हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट

Bengal Panchayat Election 2023 Highlights: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज (8 जुलाई) मतदान हुआ. राज्य में अलग-अलग जगह से हिंसा की खबरें सामने आईं.

ABP Live Last Updated: 08 Jul 2023 10:42 PM
Bengal Panchayat Polls: 9 जुलाई को होगा पुनर्मतदान पर फैसला- राज्य चुनाव आयुक्त

बंगाल राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) राजीव सिन्हा ने वादा किया है शिकायतों पर ध्यान देते हुए हिंसा की विस्तृत जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन बूथों पर दोबारा मतदान होगा, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी और जहां मतदान नहीं हुआ या रोका गया."

Bengal Panchayat Polls: सुवेंदु अधिकारी ने की हिंसा वाली जगहों पर फिर से वोटिंग की मांग

राज्य चुनाव आयोग कार्यालय का दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र को मिटा दिया गया है. हमने सीसीटीवी दृश्यों की जांच और उन क्षेत्रों में पुनर्मतदान की मांग की जहां हिंसा हुई थी और सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे."

Bengal Panchayat Polls: मुर्शिदाबाद में पुलिस की गाड़ी को किया आग के हवाले 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी. पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इसपर राजनीति भी जोरों पर हो रही है. 

Bengal Panchayat Polls: हिंसा पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई- राज्यपाल सीवी आनंद बोस

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मैंने हिंसा और आगजनी देखी. मैंने उन गरीबों पर ध्यान दिया जो मारे गए. ये बहुत परेशान करने वाली बात है. यह वह नहीं है जो बंगाल के लोग चाहते हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है कि लोग स्वतंत्र रूप से और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. तनाव हो सकता है लेकिन इन सभी को व्यापक तरीके से देखा जाना चाहिए और उचित समय पर कार्रवाई की जानी चाहिए." 

Bengal Panchayat Polls: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर प्रह्लाद पटेल का बयान

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में हम देख रहे हैं कि युवा बैलट बॉक्स लेकर भाग रहे हैं और बदमाश हाथों में बम लेकर घूम रहे हैं. पोलिंग बूथों पर हिंसा हो रही है. इस हिंसा के पीछे कौन है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसका जवाब ममता सरकार और सीएम ममता बनर्जी को देना चाहिए."

Bengal Panchayat Polls: सुवेंदु अधिकारी को पहले नहीं मिली थी राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को शुरू में राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया. बाद में उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत दी गई.

Bengal Panchayat Polls: शाम 5 बजे तक 66.94 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में शाम 5 बजे तक 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर हिंसा जारी है.

Bengal Panchayat Polls: दो बच्चों ने गेंद समझकर उठाया देसी बम, घायल

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार (8 जुलाई) को दो बच्चों ने सड़क के किनारे से गेंद समझकर देसी बस उठा लिया. जैसे ही बच्चे ने उसे पकड़ा वह फट गया. विस्फोट में दोनों बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Bengal Panchayat Polls: जेपी नड्डा ने की बीजेपी नेता से हिंसा को लेकर बात 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडे से बात की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी और हम इस लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से निर्णायक स्तर तक ले जाएंगे.

Bengal Panchayat Polls: रवि शंकर प्रसाद ने टीएमसी पर लगाया हिंसा का आरोप

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी बंगाल में हिंसा को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "बंगाल में हिंसा के कारण एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. ममता बनर्जी चुनावों में बैलेट बॉक्स को लेकर आ गई हैं, जबकि देश भर में सभी जगह ईवीएम से चुनाव हो रहा है क्या आप भारत को पीछे धकेलना चाहती हैं. जनता बहुत जल्द ममता बनर्जी की विदाई करने जा रही है. ममता बनर्जी ने देशभर में बंगाल को बदनाम करने का काम किया है. चुनावों में हुई हिंसा में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के भी कार्यकर्ता मारे गए हैं लेकिन उनमें से कोई भी कुछ भी नहीं बोल रहा है. बंगाल के ग्राम पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडाव हो रहा है. अब तक 1 दर्ज़न से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ममता जी आप इस हिंसा के तांडव को कब रोकेंगी? बीजेपी इस हिंसा की निंदा करती हैं."

Bengal Panchayat Polls: अमित शाह ले रहे हिंसा से जुड़ा हर अपडेट

बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. अमित शाह को गृह राज्य मंत्री निशित प्रामाणिक लगातार अपडेट दे रहे हैं. अमित शाह ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार से भी बात की.

Bengal Panchayat Polls: बंगाल में हिंसा को लेकर अमित मालवीय का बयान 

बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा, "दुखद है कि हम उस दिन मृतकों की गिनती कर रहे हैं जिस दिन पश्चिम बंगाल में पंचायतें चुनने के लिए वोट पड़ रहे हैं."

Bengal Panchayat Polls: अधीर रंजन चौधरी का दावा- मरने वालों की संख्या हुई 26

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सत्तारूढ़ दल टीएमसी पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग ने बंगाल में आतंक का राज कायम कर दिया है. उनका दावा है कि मरने वालों की संख्या 26 हो गई है और सैकड़ों लोग जो घायल हुए हैं अस्पताल में भर्ती हैं. बंगाल में राजनीतिक और चुनावी माहौल हिंसा से भरा हुआ है. यह लोकतंत्र का मखौल और पंचायत चुनावों का मखौल के अलावा और कुछ नहीं है. यह चुनावी लूट-खसोट का एक शानदार उदाहरण है. 

Bengal Panchayat Polls: लोगों का समर्थन हमारे विश्वास का प्रमाण- टीएसी 

मतदान के बीच टीएमसी ने ट्वीट कर कहा, "आज हम जो अपार समर्थन देख रहे हैं वह लोगों के विश्वास का प्रमाण है.हम हमेशा चुनौतियों से ऊपर उठे हैं और अपने लोगों के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे."

Bengal Panchayat Polls: कांग्रेस ने भी टीएमसी पर लगाया हिंसा का आरोप 

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा का आरोप टीएमसी पर लगाया है. उनका कहना है कि टीएमसी के गुडें अलग-अलग बूथ पर जाकर यह सब कर रहे हैं. बूथ को लूटा जा रहा है. सभी जगह हिंसा हो रही है. उनका यह बयान तब सामने आया जब वह कथित तौर पर मारे गए मृतकों के परिवार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. 

Bengal Panchayat Polls: दोपहर 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर हिंसा जारी है.

Bengal Panchayat Polls: चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने लोगों से की मतदान करने की अपील

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा, "मैं बंगाल के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि वे मतदान केंद्र पर जाएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें."

Bengal Panchayat Polls: हिंसा के बीच सुवेंदु अधिकारी का गंभीर आरोप

बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के बीच कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि पंचायत चुनावों में बंगाल जल रहा है. टीएमसी के गुंडों ने बंगाल को आग में झोंक दिया गया है. केंद्र सरकार को बंगाल को बचाने के लिए सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती करनी चाहिए. ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बंगाल को लूटने का काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है हम इसे टीएमसी के गुंडों को बर्बाद नहीं करने देंगे. उनका आरोप है कि राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा टीएमसी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं. 

Bengal Panchayat Polls: उत्तरी दिनाजपुर में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में एक और मौत की खबर सामने आई है. उत्तरी दिनाजपुर के चाकुलिया में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई. राज्य में कल रात से अब तक 13 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी हैं.

Bengal Panchayat Election Voting: बंगाल हिंसा पर क्यों नहीं बोलते राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में चुनाव की घोषणा के  साथ ही हिंसा प्रांरभ हो जाती है. चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर के साथ टीएमसी और ममता बनर्जी जाती हैं. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी बंगाल की हिंसा पर क्यों नहीं बोलते हैं. क्या मजबूरी है कि ममता और राहुल हाथ मिला रहे हैं.

Bengal Panchayat Polls: कूचबिहार में एक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में पंचायत वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में एक और मौत हुई है. कूचबिहार के दिनहाटा में गोली लगने से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. राज्य में कल रात से अब तक 12 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी हैं.

Bengal Panchayat Election 2023: 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर हिंसा जारी है.

Bengal Panchayat Polls Live: कल रात से 10 राजनीतिक हत्याएं

पश्चिम बंगाल में कल रात से अब तक 10 राजनीतिक हत्याएं. चुनाव के एलान के बाद से कुल 29 हत्याएं हो चुकी हैं
1. कूचबिहार के तूफ़ानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, तूफ़ानगंज दो नंबर ब्लॉक की घटना, कल देर रात किसी ने धारदार हथियार से की हत्या.
2. कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
3. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई.
4. मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था.
5. मुर्शिदाबाद- सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.
6. मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.
7. मालदा के मानिक चौक में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.
8. पूर्वी बर्दवान में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
9. साउथ 24 परगना के बसंती में एक टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट में मौत हो गई
10. नादिया में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या.
11.  मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हुई. आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है.

Bengal Panchayat Election Voting: बंगाल में कोई संवैधानिक व्यवस्था नहीं- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर कहा, पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है. वहां की सरकार न तो राज्यपाल के आदेश का सम्मान करती है और न ही हाई कोर्ट के आदेश का. जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन खुद ही पक्षपाती हो जाए और राजनीतिक दृष्टि से काम करे तो इसे संवैधानिक व्यवस्था नहीं कहा जाता है. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है, मगर वहां की सरकार जनाधार खो चुकी है और इसी डर में वो हिंसक प्रवृत्ति अपना रहे हैं.

Bengal Panchayat Polls: हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार- सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है. इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं. उन्होंने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में सुबह 7 बजे से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Bengal Panchayat Polls Live: सुधांशु त्रिवेदी का बंगाल सरकार पर हिंसा का आरोप

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, बंगाल में कुछ ऐसा ही हो रहा है जैसा 90 के दशक में बिहार में होता था. हमारे कार्यकर्ता की हत्या हो रही है. बंगाल की सरकार सीधे हिंसा कर रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता डटे हुए हैं. मुझे लगता है कि चुनाव आयोग की बंगाल पर नजर है.


 

Bengal Panchayat Election Voting: सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं.

Bengal Panchayat Polls: बूथ एजेंट की हत्या के बाद सड़क पर प्रदर्शन

उत्तर 24 परगना जिले के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे टीएमसी उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति का हाथ है. मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं.

Bengal Panchayat Election 2023: चुनाव से पहले झड़प में 7 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले झड़प में 7 और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हई है. कूचबिहार के तूफ़ानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. इसके बाद कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई. उधर, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था. नॉर्थ चौबीस परगना में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की हत्या कर दी गई. सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई. उत्तर बंगाल के दिनहाटा में कांग्रेस समर्थक को गोली लगी.

Bengal Panchayat Polls Live: टीएमसी ने कहा- रक्षक फेल हो गए

पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के शुरू होने से एक रात पहले चौंकाने वाली और दुखद घटनाएं सामने आई हैं. बीजेपी, सीपीआईएम और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर केंद्रीय बलों की मांग की थी. तैनाती कहां है? केंद्रीय बल नागरिकों की सुरक्षा करने में क्यों विफल रहे हैं? टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है, दो को गोली मार दी गई है. जो लोग तैनाती की मांग कर रहे थे, कह रहे थे कि ये केंद्रीय बल शांति के रक्षक हैं - रक्षक विफल हो गए हैं, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहे हैं.

Bengal Panchayat Election Voting: टीएमसी पर सीपीएम बूथ एजेंटों की पिटाई का आरोप

टीएमसी पर मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरंडा में एक बूथ के अंदर सीपीएम एजेंटों की पिटाई का आरोप लगाया गया है. मुर्शिदाबाद पुलिस ने एक मतदान केंद्र से तीन एजेंटों को बचाया है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

Bengal Panchayat Polls: टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा- कुणाल घोष

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कोलकाता में कहा, कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम और आईएसएफ सभी टीएमसी को टारगेट कर रही है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है.

Bengal Panchayat Election 2023: टीएमसी ने पूछा- कहां हैं केंद्रीय बल?

सत्ताधारी टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा, रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल भाजपा, पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) और पश्चिम बंगाल कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं. तो, जब केंद्रीय बलों की सबसे अधिक जरूरत है है तो वे कहां हैं?

Bengal Panchayat Polls Live: कूचबिहार के पोलिंग स्टेशन में तोड़फोड़

कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई और मतपत्रों में आग लगा दी गई. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है.

Bengal Panchayat Election Voting: सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को रोका

उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआईएम उम्मीदवारों ने रोक दिया और उन्हें अपनी समस्या बताई. राज्यपाल ने रुककर उनकी बात सुनी.





Bengal Panchayat Election 2023: पूरे बंगाल में केंद्रीय बलों के 65000 जवान तैनात

पूरे बंगाल में सेंट्रल फोर्सेज की 485 कंपनियां तैनात हैं. इन कंपनियों के 65,000 जवानों को हिंसा रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. चुनाव से एक दिन पहले भी पश्चिम बंगाल पुलिस ने अलग अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए हैं.

Bengal Panchayat Polls: चुनावी हिंसा में 21 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में जिस दिन पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से अब तक कम से कम 21 लोगों की हत्या हो चुकी है.

Panchayat Election Voting: मुर्शिदाबाद में गोलियों से वोटिंग की शुरुआत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले सुबह सुबह मुर्शिदाबाद के डोमकल मे आठ नंबर रायपुर में गोली चल गई. गोली लगने वाले दोनों ही तृणमूल कर्मी बताए जा रहे है. सोहेल राणा और अमरुल विश्वास को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

West Bengal: मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन में बम विस्फोट का आरोप

टीएमसी ने मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन के हुलाशपुर में बम विस्फोट का आरोप लगाया है. विस्फोट में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. आरोप है कि वोट देने जाते समय बम फेंका गया. दोनों घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लालबाग अस्पताल ले जाया गया.

Election 2023 Live: पंचायत चुनाव से पहले झड़प में चार और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत

कूचबिहार के तूफानगंज में देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की हत्या कर दी गई. टीएमसी ने बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गयी. उधर, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था. नॉर्थ चौबीस परगना में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की हत्या कर दी गई. उत्तर बंगाल के दिनहाटा में कांग्रेस समर्थक को गोली लगी.

Panchayat Election 2023 Live: बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान होगा. 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है. पीठासीन अधिकारी ने बताया, "मतदान के लिए हमारी पूरी तैयारी है. माहौल शांतिपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि मतदान शांतिपूर्ण होगा. हमारी टीम अच्छा काम कर रही है."

Bengal Panchayat Election 2023 Live: टीएमसी पर वोटिंग से पहले ही बूथों पर कब्जा करने का आरोप

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए वोटिंग से पहले ही बूथों पर कब्जा करने के आरोप लगाया है. मतदान से पहले कूचबिहार और बेलडांगा में हुई हिंसा में दो की मौत हो गई.

बैकग्राउंड

WB Panchayat Election 2023 Voting Live: पश्चिम बंगाल तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार है. शनिवार (8 जुलाई) को मतदान हो रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले बंगाल पंचायत चुनाव को राज्य में लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है. इन चुनाव में जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74,000 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंचायत चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाताओं की संख्या करीब 5.67 करोड़ है. 


बंगाल पंचायत चुनाव के लिए प्रचार अभियान गुरुवार (6 जुलाई) शाम समाप्त हो गया था. चुनाव प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई दिग्गजों ने भाग लिया. चुनाव के लिए पिछले महीने 8 जून का अधिसूचना जारी की गई थी. तब से अब तक कई लोगों की हिंसा के दौरान जान चली गई. मतदान की पूर्व संध्या पर मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हिंसा में मौत हो गई. इस तरह राजनीतिक हिंसा के शिकार लोगों का आंकड़ा 18 पहुंच गया.


कथित तौर पर मतदान से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर ब्लॉक में सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उसकी जान चली गई. घटना राज्यपाल सीवी आनंद बोस के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरान करने के लिए पहुंचने से कुछ घंटे पहले हुई. 


गुरुवार (6 जुलाई) की रात कूच बिहार जिले के दिनहाटा उपमंडल की बामनहाट-2 पंचायत में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. चुनाव कराने के लिए केंद्रीय 822 कंपनियां तैनात की जानी थी लेकिन शुक्रवार दोपहर तक 585 ही पहुंच सकीं.


राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद का दौरा किया. वह सुबह ट्रेन से जिला मुख्यालय बेरहामपुर पहुंचे थे. इससे पहले वह दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर, कैनिंग और बसंती और कूचबिहार जिले में गए, जहां झड़पें हुई थीं. राज्यपाल बोस ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि राज्य के निर्वाचन आयुक्त (SEC) राजीव सिन्हा पंचायत चुनावों के मद्देनजर अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे हैं.


बांग्लादेश की सीमा से लगे चतरा गांव में माहौल शांत देखा गया. चतरा ग्राम पंचायत के मौजूदा बीजेपी सदस्य और इस चुनाव में भी उम्मीदवार गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ कुछ घंटे पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी टीएमसी के समर्थकों के साथ गांव के चौराहे पर गप्पें मारते हुए देखे गए.


चुनावी घटनाक्रम को लेकर कुछ तस्वीरें सामने आईं. शुक्रवार को नदिया में सुरक्षा कर्मियों ने रूट मार्च किया. दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में मतदान अधिकारियों एक वितरण केंद्र पर ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री एकत्र की. पश्चिम बंगाल कांग्रेस समर्थकों ने शुक्रवार कोलकाता में हिंसा मुक्त पंचायत चुनावों की मांग को लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया.


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को मांग की कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ‘हिस्ट्रीशीटर’ हिरासत में लिए जाएं. पार्टी की ओर से राज्य चुनाव आयोग के कामकाज में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया गया. माकापा राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए. बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना 11 जुलाई को होगी.


यह भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा, कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.