WB Panchayat Polls 2023 Counting: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद मंगलवार (11जुलाई) को मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. चुनाव के दौरान हुई कई हिंसक घटनाओं के बीच मतगनणा से कुछ देर पहले  राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. टीएमसी ने ट्विटर पर राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी के एक नेता का विडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है. 


टीएमसी ने अपने अधिकारीक ट्विटर हेंडल के जरिए बीजेपी नेता अजय रॉय पर आरोप लगाया कि वे केंद्रीय बलों के साथ जबरदस्ती स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए. टीएमसी ने लिखा कि कूचबिहार जिलें के दिनहाटा में ये लोग स्ट्रॉन्ग रूम में घुस कर अफरा-तफरी मचाई है. टीएमसी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सीआरपीएफ को बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय उसे बिगाड़ने के लिए तैनात किया गया था.


टीएमसी ने लगाए आरोप?
टीएमसी ने केंद्र पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि क्या साआरपीएफ को बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए लाया गया है. पार्टी ने कहा, 'बंगाल बीजेपी ने सत्ता के दुरुपयोग का एक और उदाहरण स्थापित किया.' सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि पंचायत चुनावों के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों को तानात किया जाता है, जबकी बीजेपी यहां इनके साथ मिलकर काम कर रही है. 


पार्टी ने बंगाल बीजेपी पर चुनाव के दौरान हंगामा मचाने के लिए भी जिम्मेवार ठहराया है. टीएमसी ने राज्य की विपक्षी पार्टी पर मतपेटियों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी नेता कूचबिहार के दिनहाटा में मतपेटियों को नष्ट करने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में दाखिल हुए थे. यहां कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया गया..






'केंद्रीय बलों को तैनाती सोची-समझी चाल'
टीएमसी नेता शशि पंजा ने कहा कि विपक्षी बीजेपी नेता केंद्रीय बलों की सहायता से बेशर्मी से दिनहाटा हाई स्कूल के स्ट्रांग रूम में प्रवेश करते हैं. उन्होंने कहा, 'सत्ता के लिए उनकी निरंतर खोज की कोई सीमा नहीं है. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि केंद्रीय बलों को तैनात करने की उनकी अपील इस तरह के धोखेबाज कृत्यों में शामिल होने के लिए एक सोची-समझी चाल थी.'


पंजा ने कहा कि वे बेशर्मी से इन दयनीय हथकंडों का सहारा ले रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें बंगाल के चुनावों में भारी नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला है. टीएमसी नेता ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि मतदान ख़त्म होने के बाद केंद्रीय बल यहां के स्ट्रांग रूम में सेंध लगा दें?


ये भी पढ़े- WB Polls Result 2023 Live: आज आएंगे पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, पढ़ें अपडेट