Bengal Panchayat Election 2023 News: पश्चिम बंगाल के त्रि-स्तरिय पंचायत चुनाव कल यानी 8 जुलाई को होने वाला है. इस बीच एक बार फिर से राज्य में हिंसा की घटना सामने आई है, जिसको लेकर बंगाल में माहौल तनावमय बना हुआ है. मुर्शिदाबाद जिले में हुए इस घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. 


बंगाल पुलिस ने शुक्रवार (7 जुलाई) को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार (6 जुलाई) की रात रानीनगर इलाके में हुई. घटना से कुछ ही घंटे पहले बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. 


मामले की जांच की जा रही है- पुलिस
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अरबिंदो मंडल (45) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार की रात को जब वह घर पर थे तभी अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हमलावरों के पीटने से घायल हुए अरबिंदो को इस्लामपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


अधिकारी ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. राज्य में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें लगभग ग्रामिण ईलाके से आने वाले करीब 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 


अब तक 19 लोगों की गई जान
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा जब से हुई है तब से राज्य में हिंसा की घटनाएं ज्यादा होने लगी है. राज्य में अब तक अलग-अलग घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. बंगाल हाई कोर्ट की ओर से राज्य में मतदान के दौरान सीएपीएफ, एसएपी और आईआरबी की कुल 822 कंपनियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया. 


राज्य में पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की कुल 72 हजार 830 सीटों के लिए चुनाव होगा. चुनाव के लिए 61,636 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं जिसमें से 528 बूथों पर मतदान नहीं होने हैं, इसलिए बचे हुए 61,108 बूथों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: बंगाल के दो ब्लॉक के 458 सीटों पर नहीं होगा मतदान, बूथों से मतपेटियां वापस भेजी गई, TMC के उम्मीदवार जीते