WB Panchayat Elections 2023: वोटर के साथ वोटिंग रूम में दिखी महिला, बंगाल में दोबारा हुए मतदान का वीडियो वायरल
West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती हो रही है. राज्य के कुल 72 हजार 830 पंचायत सीटों के लिए नतीजे आएंगे.
![WB Panchayat Elections 2023: वोटर के साथ वोटिंग रूम में दिखी महिला, बंगाल में दोबारा हुए मतदान का वीडियो वायरल West Bengal Panchayat Election 2023 Woman in voting room with voter video of repolling goes viral counting today WB Panchayat Elections 2023: वोटर के साथ वोटिंग रूम में दिखी महिला, बंगाल में दोबारा हुए मतदान का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/1a0eb066d293a301ddf531ba8ac29c2d1689041612752694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Panchayat Polls 2023 Counting: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर कई जगहों पर हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की घटना हुई. जिसको लेकर विपक्षी और कई राजनीतिक पार्टियों के विरोध करने के बाद दोबारा 696 बूथों पर सोमवार (10 जुलाई) को मतदान किया गया. इस बीच एक महिला का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को कथित तौर पर दूसरे मतदाता को वोट देने में मदद करते देखा गया.
महिला का ये वीडियो फुटेज पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के जुम्मागाछ के एक मतदान केंद्र की बतायी जा रही है. ये बूथ उनमें से एक है जहां पिछले मतदान के दिन 8 जुलाई को हुई हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, और आर्म्स के इस्तेमाल के आरोपों के बाद फिर से मतदान कराया गया था.
फिर से चुनाव आयोग पर उठ रहे सवाल
बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान के दिन हुई हिंसा के बाद दोबारा कुल 18 जिलों बीरभूम, पुरुलिया, जलपाईगुड़ी, नादिया और साउथ 24 परगना में वोटिंग की गई. जिसमें से मुरशिदापुर जिले के 175 बूथों और मालदा के 110 बूथों पर पुनर्मतदान की गई. वहीं इन सभी बूथों पर 4 केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ राज्य पुलिसकर्मी भी शांतिपूर्ण मतदान के तैनात किए गए थे.
वायरल हो रहे वीडियो में महिला को दूसरे की मदद करते देखा गया, जिसमें महिला उस मतदाता के साथ पूरी वोट डालने की प्रक्रिया के दौरान खड़ी देखी गई. इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने फिर से चुनाव आयोग और नियमित सुरक्षा पर सवाल खड़े किए है. इससे पहले 8 जुलाई को हुए मतदान में धांधली और प्रॉक्सी वोटिंग का आरोप लगाते हुए, बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ने सभी केंद्रों पर चुनाव आयोग से पुनर्मतदान कराने की मांग की थी.
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज पुनर्मतदान हो रहा है। इस दौरान जलपाईगुड़ी के जुम्मा गाछ में एक मतदान केंद्र पर एक महिला को पूरी प्रक्रिया के दौरान दूसरी महिला को वोट डलवाते हुए देखा गया। pic.twitter.com/U6ZFCD5Dea
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
आज हो रही है मतों की गिनती
बंगाल हिंसा पर कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया कि अब तक जितने भी मौत मतदान के दिन हुए हैं उन सबकी एफआईआर रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम भी करवाया जाए. इसके साथ ही हाई कोर्ट के बेंच ने कहा कि सभी मृतक की पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए और उसकी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाए.
राज्य के ग्रामीण इलाके से आने वाले करीब 5.67 करोड़ लोग 8 और 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य की सभी 72 हजार 830 पंचायत सीटों के लिए आज 11 जुलाई को वोटों की गिनती की जानी है. यहां पुलिस बल की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)