WB Panchayat Elections 2023: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले 7 कार्यकर्ताओं की हत्या, TMC बोली- जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत तो कहां है?
Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इससे पहले बीती रात और मतदान शुरू होने से पहले कई हिंसा की घटनाओं में 7 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई
Bengal Panchayat Election 2023 News: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान से करीब 12 घंटे पहले से ही राज्य में माहौल हिंसक हो गया. पश्चिम बंगाल में वोटिंग से पहले इन झड़पों में अब तक 7 और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. वहीं कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की खबर भी है. यहां उपद्रवियों ने मतपत्रों में आग लगा दी है.
राज्य में पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की कुल 73 हजार 830 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया चालु है, जिसके लिए 61,636 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. सुरक्षा बलों की कड़ी तैनाती के बीच राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लगभग 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं बंगाल में चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.
चुनाव से पहले कहां कहां हुई हिंसा
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले कूचबिहार के तूफ़ानगंज में देर रात हत्या की घटना सामने आई. तूफ़ानगंज के दो नंबर ब्लॉक में हुए इस घटना में टीएमसी कार्यकर्ता को किसी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मार दिया. जिसके बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है. इसके बाद कूचबिहार में ही एक और हत्या की बारदात सामने आई है. इस हत्या में बीजेपी कार्यकर्ता माधव विश्वास को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भी एक घटना हुई जिसमें टीएमसी समर्थक की हत्या कर दी गई. उधर, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि ये वहीं सबीरुद्दीन है जिसपर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप लगा था. बंगाल के नॉर्थ चौबीस परगना में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की भी हत्या कर दी गई. इसके बाद एक घटना में सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले सुबह सुबह मुर्शिदाबाद के डोमकल मे आठ नंबर रायपुर में गोली चल गई. गोली लगने वाले दोनों ही तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित का नाम सोहेल राणा और अमरुल विश्वास है जिसे गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं एक ओर घटना में उत्तर बंगाल के दिनहाटा में कांग्रेस समर्थक को गोली लगने की खबर सामने आई है.
'जब केंद्रीय बलों की सबसे अधिक जरूरत है तो वे कहां?'
टीएमसी ने मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन के हुलाशपुर में बम विस्फोट का आरोप लगाया है. इस विस्फोट में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पार्टी का आरोप है कि वोट देने जाते समय बम फेंका गया. इसमें घायल दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईलाज के लिए लालबाग अस्पताल ले जाया गया. टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा, 'रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. बीजेपी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं. तो, जब केंद्रीय बलों की सबसे अधिक जरूरत है तो वे कहां हैं?'
वहीं बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा, 'पंचायत चुनाव एक तमाशा बनकर रह गया है. एसईसी और स्थानीय पुलिस ने जानबूझकर सीएपीएफ की तैनाती को गलत तरीके से संभाला है. एसईसी हमेशा सीएपीएफ तैनात करने में अनिच्छुक रहा है. कोर्ट के आदेशों के बावजूद, नागरिक स्वयंसेवकों का उपयोग किया जा रहा है, कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, कोई रिकॉर्डिंग नहीं है. कई हजार बूथों पर अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. एसईसी टीएमसी गुंडों द्वारा बूथों पर कब्जा करने की सुविधा दे रहा है.'
ये भी पढ़ें-