West Bengal Panchayat Elections Results 2023: पश्चिम बंगाल में बीते दिनों पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है. कमेटी ने गुरुवार (13 जुलाई) को हिंसा प्रभावित हिस्सों का दौरा किया, जिस पर राज्य के सत्तारूढ़ दल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. अब इसे लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी की तथ्यान्वेषी टीम के गठन पर कहा कि यह केंद्र सरकार चीजों के प्रति चयनात्मक दृष्टिकोण रखती है. यह एक जगह पश्चिम बंगाल जाती है, वहीं दूसरा मणिपुर है, जहां महीनो से हिंसा हो रही है, वहां नहीं जाती है.
'सबके साथ एक जैसा करना चाहिए'
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार सिलेक्टिवली हर काम करती है. यह सरकार कहीं पर जाती है, कहीं पर नहीं जाती है, कहीं पर कमेंट करती है, कहीं पर नहीं करती है. उन्होंने कहा, ''वो जब कहते है कि सबका साथ, सबका विश्वास हम चाहते हैं तो उन्हे सबके साथ एक जैसा करना चाहिए. एक ही बात करनी चाहिए.''
बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और हत्याओं की घटना के बाद बीजेपी प्रमुख ने चार सदस्यों की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल में भेजी है, जिसका मकसद चुनावी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करना और हिंसा के मामलों की जांच करना है, साथ ही इस पर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपना है.
टीएमसी ने कहा था झूठी कमेटी
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को झूठा करार देते हुए कहा कि यह झूठी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी क्यों भेजी गई है? उन्होंने कहा कि ये टीमें मणिपुर क्यों नहीं जातीं? टीएमसी ने इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर कहा कि यह बीजेपी की अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने का तरीका है. ममता बनर्जी ने कहा कि वो (बीजेपी) यहां हुए चुनाव में शर्मनाक हार से घबराए हुए हैं.
WB Panchayat Elections 2023: BJP की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा- 'सरकार सेलेक्टिवली काम करती है'
ABP Live
Updated at:
15 Jul 2023 03:14 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और हत्याओं की घटना को लेकर बीजेपी ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी राज्य में भेजी है. जिस पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
NEXT
PREV
Published at:
15 Jul 2023 03:14 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -