West Bengal Panchayat Election Result 2023: पश्चिम बंगाल के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) मंगलवार (11 जुलाई) को बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 


राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के साढ़े सात बजे के आंकड़ों के मुताबिक, ग्राम पंचायत की  63 हजार 229 सीटों में से 27 हजार 985 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. इसमें से 18 हजार 606 टीएमसी जीत चुकी है. पार्टी 8 हजार 180 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 हजार 482 सीट पर सिमट गई है और 2 हजार 419 पर आगे चल रही है. 


चुनाव आयोग के मुताबिक, लेफ्ट फ्रंट ने 1502 सीटों पर जीत दर्ज की है. वह 969 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 1 हजार 73 सीटें अब तक जीत चुकी है और 693 पर आगे चल रही है. अन्य पार्टियां 476 सीटें जीत चुकी है तो 208 पर आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार 1 हजार 60 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं और 466 पर आगे चल रही है. 


पंचायत समिति में कौन आगे?
पंचायत समिति में टीएमसी 118 सीट जीत चुकी है तो 782 पर आगे चल रही है. बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुला और वो 79 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सीपीआईएम एक सीट पर जीत कर चुकी है तो 27 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस आठ सीट पर आगे चल रही है. चुनाव पंचायत समिति की 9 हजार 728 सीटों पर हुए हैं. बची हुई सीटों पर गिनती चल रही है. 


जिला परिषद में किसे बढ़त मिली? 
चुनाव आयोग ने बताया कि घोषित किए गए 18 जिला परिषद में टीएमसी सभी जीत चुकी है और 64 पर आगे चल रही है. वहीं सीपीआईएम दो सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में 928 जिला परिषद सीटों के लिए इलेक्शन हुआ. 


अभिषेक बनर्जी क्या बोले?
टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बीजेपी  के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर संभवत: कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि ममता के लिए वोट नहीं अभियान ममता के लिए वोट में तब्दील हो गया.


 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोगों का आभारी हूं, जिसने #तृणमूलनवज्वार को भारी समर्थन देकर विपक्ष के ‘नो वोट टू ममता’ अभियान को ‘नाउ वोट फॉर ममता’ में तब्दील कर दिया. निश्चित तौर पर हमें शानदार जनमत मिला है और लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ करता है. बंगाल मैं इस प्यार के लिये आपको धन्यवाद देता हूं. पंचायत चुनावों के प्रचार के दौरान, अधिकारी ने ‘ममता को वोट नहीं’ का नारा दिया था. राज्य के लोगों से तृणमूल को छोड़कर किसी भी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया था. 


ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: ममता कर रहीं हैं पहले स्थान पर कब्जा, बीजेपी दूसरे स्थान पर