WB Panchayat Polls Results 2023: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार (12 जुलाई) को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें मांग की गई थी कि संविधान और कानून का पालन न करने के कारण पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए. साथ ही इन याचिकाओं में राज्य निर्वाचन आयुक्त को भी हटाए जाने की मांग थी. 


अदालत ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को हटाने की प्रार्थना को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी प्रार्थना स्वीकार्य नहीं है क्योंकि यह एक स्वतंत्र संवैधानिक निकाय है. चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस पर फैसला करते हुए यह सुनवाई की. इसमें कहा गया चुनावों को अमान्य घोषित करने की मांग करने वाली रिट याचिकाओं में मांगी गई राहत नहीं दी जा सकती.


हाई कोर्ट ने क्या कहा?
हाई कोर्ट में पहले से इसी तरह की राहत की मांग करने वाली दो याचिकाओं को उस पीठ ने खारिज कर दिया. पीठ में जज हिरण्मय भट्टाचार्य भी शामिल थे. पीठ ने कहा कि याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों को हाई कोर्ट ने पहले के एक मामले में सुलझा लिया है और कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा है.


अदालत के 13 जून के आदेश में कहा गया था कि यदि किसी चुनाव पर सवाल उठाया जाना है, जिसका प्रभाव किसी भी तरह से चुनाव की कार्यवाही में बाधा डालने, बाधित करने या लंबा खींचने का हो सकता है, तो चुनाव में कार्यवाही पूरी होने तक न्यायिक उपचार को स्थगित करना पड़ता है.


अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही हिंसा की घटनाए हो रही है. जिसके बाद आठ जुलाई को हुए चुनावों में मतदान के दौरान भी कई जगहों पर भारी हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की जान चली गई. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयीं, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर विपक्षी दलों के समर्थकों पर बम भी फेंके गए.


पंचायत चुनाव में करीब 74000 सीटों पर हुए चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले 15 लोगों में से 11 तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध थे. राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार पंचायत चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं बीजेपी भी इस बार पहले से अच्छा कर रही है. 


ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: वोटों की गिनती के बीच आईएसएफ समर्थकों और पुलिस की झड़प, तीन लोगों की मौत