हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान, BJP की कमेटी पर उठाए ये सवाल
WB Panchayat Polls 2023: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की. बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर भी बात की.
WB Panchayat Elections 2023: बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बुधवार (12 जुलाई) को पश्चिम बंगाल पहुंची. यह दल पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से बातचीत करेगा. इसपर टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को झूठा करार देते हुए कहा कि ये झूठी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी क्यों भेजी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में सेंट्रल फोर्स को भेजा गया हमने उसे भी मान लिया. सीएम ने मणिपुर की स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां फैक्ट फाइंडिंग कमेटी क्यों नहीं जाती है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (12 जुलाई) को प्रेस कांफ्रेंस कर पंचायत चुनाव में मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि हिंसा जिन 19 लोगों की मौतें हुई है उनके परिजनों को सरकार 2 लाख रुपये मुआवजा देगी. साथ हीं उन्होंने हर परिवार के एक सदस्य को होम गार्ड की नौकरी देने का भी वादा किया.
'इतना हल्ला करने की क्या जरुरत'
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चुनाव के दौरान कुछ छोटी घटनाएं हुई है जिसमें कुछ लोगों की जाने गई है. ममता बनर्जी ने कहा कि करीब 71000 बूथ पर चुनाव हुआ है जिसमें से मात्र 60 बूथ पर हिंसा हुई है. उन्होंने विपक्षीयों की ओर तंज कसते हुए कहा कि कुछ जगहों पर झड़प हुई है लेकिन उसके लिए इतना हल्ला करने की क्या जरूरत है.
टीएमसी चीफ ने कहा कि वो हिंसा को समर्थन नहीं करती है लेकिन दुखी है कि राम बाम श्याम सब एक साथ आकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल क्या कर रहा है. हमने राज्य चुनाव आयोग की बात मान कर सारा काम किया है. उन्होंने कहा कि एक भांगोर इलाके को छोड़कर कहीं हिंसा नहीं हुई है.
'यह ध्यान हटाने का तरीका'
बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और हत्याओं की घटना के बाद बीजेपी चीफ ने चार सदस्यों की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल में भेजी है. जिसका मकसद चुनावी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करना और हिंसा और उसमें हुई मौत की जांच करना है. इसपर एक रिपोर्ट तैयार कर इसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपना है.
टीएमसी ने इस फैक्ट फाइंडिंग टीम पर कहा कि यह अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने का तरीका है, वो यहां हुए चुनाव में शर्मनाक हार से घबराए हुए है. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार भारी जीत की ओर बढ़ रही है. अभी तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी दूसरे स्थान है.
ये भी पढ़ें- 'उन्हें भी थैंक्यू, जिन्होंने...', बंगाल पंचायत चुनाव में TMC की बंपर जीत के बाद ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया