West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने शाह को राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस स्तर की हिंसा हुई. इस मुलाकात के बाद राज्यपाल बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी. सूत्रों ने बताया कि बोस ने शाह को राज्य के मौजूदा हालात और हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव के बारे में अवगत कराया. 


राज्यपाल ने किया था दौरा
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी. बोस ने पश्चिम बंगाल में कई इलाकों, खासतौर पर उत्तर 24 परगना जिले का दौरा किया था और मतदान के दौरान स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से भी मुलाकात की थी और अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना था. 


जमकर हुई हिंसा, लूटे गए बैलेट बॉक्स
शनिवार 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई जगहों पर बैलेट बॉक्स लूट लिए गए, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दिए गए. पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार 10 जुलाई को फिर से मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. 


हाईकोर्ट ने दिए आदेश
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) से आठ जुलाई को तमाम मतदान केंद्रों पर हुई हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कथित चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सहायता और घायलों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया. 


(इनपुट- भाषा)



ये भी पढ़ें- फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर डील की खत्म, सरकार बोली- नहीं पड़ेगा फर्क, कांग्रेस का तंज | बड़ी बातें