WB Panchayat Elections: 'कृष्ण बनिए, कंस नहीं', बंगाल के गवर्नर ने चुनाव आयुक्त को दी नसीहत
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले अब तक कई हिंसक झड़पें हुई हैं, जिसमें कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. इसी को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा पर हमला किया.
Bengal Governor On SEC: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार (6 जुलाई) को आरोप लगाया कि राज्य के निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. बोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा से चुनाव के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.
राज्य में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होने वाला है. उससे पहले गवर्नर ने कई सवालों के साथ चुनाव आयुक्त से कहा- क्या आप अपनी ड्यूटी करेंगे? राज्यपाल ने कहा कि चुनाव के दौरान आप लोगों की जान के संरक्षक हैं. आपके पास स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की सभी शक्तियां हैं. चुनाव के दौरान पुलिस, मजिस्ट्रेट और राज्य तंत्र आपके अधीन हैं.
उन्होंने एसईसी से पुछा- फिर यह भीषण हिंसा क्यों? बंगाल के गवर्नर ने कहा कि आर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. कौन जिम्मेवार है इसके लिए? अगर लोकतंत्र मर जाए तो कौन हत्यारा होगा? क्या चुनाव आयोग लेगा ज़िम्मेदारी? जबकि पुलिस आपके ही नीचे है.
चुनाव को बुलेट प्रूफ बनाएं- गवर्नर
अधिकारियों के अनुसार, राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब 5.67 करोड़ लोग त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में मतदान करने के वालों में हैं, जिनमें जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत शामिल हैं. सभी को मिलाकर पंचायत चुनाव में कुल 72 हजार 830 सीटें हैं, जिस पर चुनाव होना है.
राज्यपाल ने शेक्सपियर (shakespeare) के वाक्य में चुनाव आयुक्त से कहा कि परिस्थिति देखकर वो कहते - Hell is empty… अभी भी समय है. राज्यपाल बोस ने एसईसी से कहा, 'मैं लोगों के संदेशवाहक की तरह आपसे कहना चाहता था, आपके पास समय नहीं है. लोग कह रहे हैं केन्द्रीय बल लगाएं." उन्होंने कहा कि लोगों का अधिकार है वोट देना ये कोई मजाक नहीं, अगर आपके पास आंसू हैं तो अभी बहाइए, अभी परिस्थिति देखिए और चुनाव को बुलेट प्रूफ बनाइए.
राज्यपाल ने एसईसी को कहा युयुत्सु बनिए
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एसईसी से कहा कि कृष्ण बनिए कंस न बन जाइए. उन्होंने कहा, 'राज धर्म का पालन करें… यही काम है.' उन्होंने निर्वाचन आयुक्त से कहा कि आप ग्राउंड जीरो में जाइए, आपके पास मुझसे मिलने का भी समय नहीं होना चाहिए. उन्होंने एसईसी से कहा, 'युयुत्सु बनिए, अधर्म का साथ छोड़िए, धर्म के साथ आइए… अभी भी समय है.'
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि पोलिंग बूथों पर सेन्ट्रल फोर्स लगाएं, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए. ये लोगों की मांग है. गवर्नर ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद भी काउंटिंग करने वालों की, बैलटों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि आपने अगर ये सब नहीं रोका तो गंगा का सारा पानी भी आपके पाप धो नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में भी नंदीग्राम में दिलचस्प मुकाबला, टीएमसी, बीजेपी के लिए क्यों है खास ये जिला?