WB Panchayat Elections 2023: 'अंदर से आदेश आने के बाद आज फिर होगी बमबारी...' बीजेपी की इस नेता का बड़ा दावा, ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना
Bengal Panchayat Elections 2023: बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 44 लोगों की मौत की बात कही और टीएमसी पर जमकर हमला बोला.
Bengal Panchayat Election Results 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर इस वक्त राजनीति गरमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर दोबारा वोटिंग होने के बाद मंगलवार (11 जुलाई) की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. बंगाल चुनाव में हिंसा के बाद बीजेपी ममता सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने राज्य में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और बड़ा दावा करते हुए कहा कि अंदर से आदेश आने के बाद ही आज दोबारा हमला शुरू होगा.
अग्निमित्रा पोल ने किया बड़ा दावा
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 44 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये लोग मरे नहीं हैं बल्कि इन लोगों को मारा गया है. सारे बंगाल में यही खबर है..., इतना ही नहीं उन्होंने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा कि आज भी वोटों की गिनती के दौरान टीएमसी के लोग यहां पर हंगामा करेंगे, बमबारी करेंगे और मारपीट करेंगे.
VIDEO | "44 people have been killed in panchayat poll violence till yesterday. And even today, on counting day, we have information that the TMC cadre will create a lot of ruckus. Why is Mamata Banerjee silent on these deaths?" says BJP leader Agnimitra Paul on West Bengal… pic.twitter.com/gapNke3RE1
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
'ममता बनर्जी क्यों चुप हैं?'
अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा कि इस वक्त भी टीएमसी के लोग लाठी और बम लेकर बाहर बैठे हुए हैं और आगे से आदेश मिलने के बाद वो लोग हमला करेंगे. इतना ही नहीं अग्निमित्रा पोल ने आगे कहा कि इसको लेकर हमें कोई ताज्जुब नहीं है क्योंकि हमारी ही विधानसभा में गोली चलाई गई है और हमारे कार्यकर्ता को डराया और धमकाया गया है. इतना सब कुछ हो गया है और इसके बावजूद भी ममता बनर्जी चुप है...अभी तक उनका कोई बयान क्यों नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:-